ETV Bharat / state

रिटायर्ड CCL कर्मी के घर में 25 लाख की चोरी, गंगा स्नान के लिए बनारस गया हुआ था परिवार - Lakhs stolen in house of retired CCL worker

रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के हिल व्यू कॉलोनी में रिटायर्ड सीसीएलकर्मी आरआर चटर्जी के यहां चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने गहने और नकद समेत लाखों की चोरी की है.

Lakhs stolen in house of retired CCL worker in Ranchi
रिटायर्ड CCL कर्मी के घर में 25 लाख की चोरी
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 7:42 PM IST

रांची: राजधानी में अब बंद घर चोरों के निशाने पर है. ताजा मामला रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के हिल व्यू कॉलोनी का है. यहां रिटायर्ड सीसीएल कर्मी आरआर चटर्जी के यहां चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने लगभग 22 लाख के गहने 50 हजार नकद समेत कई कीमती सामानों की चोरी कर ली.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-घर के बाहर खेलती बच्ची को बोरी में डालकर चुरा रही थी महिला, ऐसे हुआ खुलासा


गंगा स्नान के लिए बनारस गया था परिवार

रिटायर्ड सीसीएल कर्मी रेवती रंजन बनर्जी ने बताया कि वे अपनी परिवार के सदस्यों के साथ गंगा स्नान के लिए बनारस गए हुए थे. मंगलवार को जब वहां से लौट कर तो देखा कि घर के कमरों की लाइट जली हुई है और गेट बंद है. अंदर जाने पर देखा की घर के ग्रिल का ताला टूटा पड़ा था. जब कमरों के अंदर गए तो चौंक गए. कमरे के अंदर की अलमारी टूटी हुई थी. अलमारी में रखे सभी गहने गायब थे. यहां तक की घर के कीमती कपड़े भी चोरों ने गायब कर दिए.

बेटी की शादी के लिए रखे थे जेवर
आरआर बनर्जी की पत्नी बोकुल चटर्जी रिम्स के गायनी वार्ड में कार्यरत थी. अपने रिटायरमेंट के बाद वे लोग अपने घर का निर्माण करवा रहे थे. इसी बीच सोने की कीमत कम हुई तो उन्होंने घर का निर्माण कार्य बंद करवाकर दिसंबर महीने में होने वाली बेटी की शादी के लिए गहने खरीद लिए. सभी गहने घर के अलमारी में ही बंद पड़े थे. बोकुल बनर्जी ने बताया कि उनकी मां का देहांत हो गया था, जिसके बाद पंडित जी ने बताया था कि वे लोग एक बार बनारस जाकर गंगा स्नान करें, ताकि आगे होने वाले शादी ब्याह के काम में कोई व्यवधान ना आए. घर को बंद कर सोमवार की सुबह पूरा परिवार बनारस गंगा स्नान के लिए चला गया, लेकिन जब वे लोग वापस लौटे तो देखा कि चोरों ने पूरे घर के सामानों को साफ कर दिया. सभी कीमती गहने घर से गायब है. यहां तक कि चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए हैं और उनके डीवीआर भी अपने साथ ले गए.


ये भी पढ़ें-कोडरमा में अपराधियों के हौसले बुलंद, कारोबारी के घर में 3 लाख की चोरी


जांच में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी मिलने के बाद बरियातू पुलिस, एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची. कमरों से फिंगर प्रिंट्स भी इकट्ठे किए गए. मामले को लेकर रांची सिटी एसपी सौरव ने बताया कि चोरी की वारदात बरियातू इलाके में सामने आई है. मामले की छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

रांची: राजधानी में अब बंद घर चोरों के निशाने पर है. ताजा मामला रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के हिल व्यू कॉलोनी का है. यहां रिटायर्ड सीसीएल कर्मी आरआर चटर्जी के यहां चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने लगभग 22 लाख के गहने 50 हजार नकद समेत कई कीमती सामानों की चोरी कर ली.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-घर के बाहर खेलती बच्ची को बोरी में डालकर चुरा रही थी महिला, ऐसे हुआ खुलासा


गंगा स्नान के लिए बनारस गया था परिवार

रिटायर्ड सीसीएल कर्मी रेवती रंजन बनर्जी ने बताया कि वे अपनी परिवार के सदस्यों के साथ गंगा स्नान के लिए बनारस गए हुए थे. मंगलवार को जब वहां से लौट कर तो देखा कि घर के कमरों की लाइट जली हुई है और गेट बंद है. अंदर जाने पर देखा की घर के ग्रिल का ताला टूटा पड़ा था. जब कमरों के अंदर गए तो चौंक गए. कमरे के अंदर की अलमारी टूटी हुई थी. अलमारी में रखे सभी गहने गायब थे. यहां तक की घर के कीमती कपड़े भी चोरों ने गायब कर दिए.

बेटी की शादी के लिए रखे थे जेवर
आरआर बनर्जी की पत्नी बोकुल चटर्जी रिम्स के गायनी वार्ड में कार्यरत थी. अपने रिटायरमेंट के बाद वे लोग अपने घर का निर्माण करवा रहे थे. इसी बीच सोने की कीमत कम हुई तो उन्होंने घर का निर्माण कार्य बंद करवाकर दिसंबर महीने में होने वाली बेटी की शादी के लिए गहने खरीद लिए. सभी गहने घर के अलमारी में ही बंद पड़े थे. बोकुल बनर्जी ने बताया कि उनकी मां का देहांत हो गया था, जिसके बाद पंडित जी ने बताया था कि वे लोग एक बार बनारस जाकर गंगा स्नान करें, ताकि आगे होने वाले शादी ब्याह के काम में कोई व्यवधान ना आए. घर को बंद कर सोमवार की सुबह पूरा परिवार बनारस गंगा स्नान के लिए चला गया, लेकिन जब वे लोग वापस लौटे तो देखा कि चोरों ने पूरे घर के सामानों को साफ कर दिया. सभी कीमती गहने घर से गायब है. यहां तक कि चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए हैं और उनके डीवीआर भी अपने साथ ले गए.


ये भी पढ़ें-कोडरमा में अपराधियों के हौसले बुलंद, कारोबारी के घर में 3 लाख की चोरी


जांच में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी मिलने के बाद बरियातू पुलिस, एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची. कमरों से फिंगर प्रिंट्स भी इकट्ठे किए गए. मामले को लेकर रांची सिटी एसपी सौरव ने बताया कि चोरी की वारदात बरियातू इलाके में सामने आई है. मामले की छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.