ETV Bharat / state

रांची का पुराना जेल परिसर बना बदमाशों का अड्डा, 24 मिरर लाइट ले उड़े चोर - पुराना जेल परिसर

रांची का बिरसा मुंडा पुराना जेल परिसर (Birsa Munda Old Jail) बदमाशों का अड्डा बन गया है. शनिवार को चोरों ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा के पास रखी 24 लाइट लेकर फरार हो गए. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. सिंगनल इंटरप्राइजेज के विकास कुमार सिंह का कहना है कि मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

24 lights stolen from old jail premises in ranchi
रांची का पुराना जेल परिसर
author img

By

Published : May 30, 2021, 10:39 PM IST

रांची: शहर के जेल रोड स्थित बिरसा मुंडा पुराना जेल परिसर (Birsa Munda Old Jail) में चोरों और बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार की देर रात चोरों ने फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा के पास रखे 24 लाइट की चोरी कर फरार हो गए. इस संबंध में सिंगनल इंटरप्राइजेज के विकास कुमार सिंह ने लोअर बाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें बताया है कि पिछले कुछ दिनों से स्थानीय युवक उसी परिसर में वॉलीबाल खेल रहे हैं, हालांकि तैनात गार्ड उन्हें रोकने का भी प्रयास करते हैं, लेकिन लोकल युवक उनके साथ गाली-गलौज भी करते हैं, शाम ढलने के बाद पार्क में ही लोकल युवक बैठकर शराब और गांजा का सेवन भी किया करते हैं.


इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन में नहीं मिला काम तो करने लगा गांजे का कारोबार, पुलिस ने धर दबोचा



15 दिन पहले हुआ था विवाद
बिरसा मुंडा पुराना जेल परिसर के पार्क में नशा करने से रोकने पर 15 मई को स्थानीय युवक तैनात गार्ड से उलझ गए. उनके साथ जमकर मारपीट की. कंपनी के कार्यालय में तोड़-फोड़ की, साथ ही जेसीबी मशीन का शीशा का भी क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस वारदात को अंजाम सूरज कुमार नामक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिया था. मामले में थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.



पीसीआर तैनात की लगाई गुहार
बिरसा मुंडा पुराना जेल परिसर में बन रहे पार्क के संवेदक के कर्मी विकास कुमार ने इससे पहले भी लोवर बाजार थाने ने शिकायत की थी और एक बार फिर आवेदन दिया है, जिसमें चोरी की वारदात और स्थानीय युवकों के उत्पात को रोकने के लिए पीसीआर की तैनाती करने का आग्रह किया है. विकास ने कहा है कि उस परिसर में पुलिस की गश्ती नहीं होने की वजह से बदमाश शाम ढलते ही जमावड़ा लगाकर नशे का सेवन करते हैं, पुलिस की तैनाती से युवकों का जमावड़ा नहीं लगेगा और चोरी की घटना भी नहीं होगी.

रांची: शहर के जेल रोड स्थित बिरसा मुंडा पुराना जेल परिसर (Birsa Munda Old Jail) में चोरों और बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार की देर रात चोरों ने फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा के पास रखे 24 लाइट की चोरी कर फरार हो गए. इस संबंध में सिंगनल इंटरप्राइजेज के विकास कुमार सिंह ने लोअर बाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें बताया है कि पिछले कुछ दिनों से स्थानीय युवक उसी परिसर में वॉलीबाल खेल रहे हैं, हालांकि तैनात गार्ड उन्हें रोकने का भी प्रयास करते हैं, लेकिन लोकल युवक उनके साथ गाली-गलौज भी करते हैं, शाम ढलने के बाद पार्क में ही लोकल युवक बैठकर शराब और गांजा का सेवन भी किया करते हैं.


इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन में नहीं मिला काम तो करने लगा गांजे का कारोबार, पुलिस ने धर दबोचा



15 दिन पहले हुआ था विवाद
बिरसा मुंडा पुराना जेल परिसर के पार्क में नशा करने से रोकने पर 15 मई को स्थानीय युवक तैनात गार्ड से उलझ गए. उनके साथ जमकर मारपीट की. कंपनी के कार्यालय में तोड़-फोड़ की, साथ ही जेसीबी मशीन का शीशा का भी क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस वारदात को अंजाम सूरज कुमार नामक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिया था. मामले में थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.



पीसीआर तैनात की लगाई गुहार
बिरसा मुंडा पुराना जेल परिसर में बन रहे पार्क के संवेदक के कर्मी विकास कुमार ने इससे पहले भी लोवर बाजार थाने ने शिकायत की थी और एक बार फिर आवेदन दिया है, जिसमें चोरी की वारदात और स्थानीय युवकों के उत्पात को रोकने के लिए पीसीआर की तैनाती करने का आग्रह किया है. विकास ने कहा है कि उस परिसर में पुलिस की गश्ती नहीं होने की वजह से बदमाश शाम ढलते ही जमावड़ा लगाकर नशे का सेवन करते हैं, पुलिस की तैनाती से युवकों का जमावड़ा नहीं लगेगा और चोरी की घटना भी नहीं होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.