रांची: शहर के अरगोड़ा इलाके में शुक्रवार की सुबह जेवर कारोबारी से 20 लाख के गहने लूटने वाले अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी फुटेज लगे हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अरगोड़ा पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. शुक्रवार की सुबह जेवर कारोबारी अनीश वर्मा से हथियार के बल पर तीन अपराधियों ने आधा किलो सोना लूट लिया था.
![20-lakh-jewels-robbery-case-police-got-important-clues-in-ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11174097_pic.jpg)
इसे भी पढे़ं: रांची में दिनदहाड़े 20 लाख के गहने की लूट, 3 अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटा सोना
सीसीटीवी में दिखे तीन अपराधी
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रांची पुलिस रेलवे स्टेशन से लेकर घटनास्थल के बीच में जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, उन सबकी पड़ताल कर रही है. एक सीसीटीवी फुटेज में तीनों अपराधी नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज तलाशी के दौरान पुलिस को अपराधियों की तस्वीर मिल गई है. हालांकि घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों में से दो ने हेलमेट पहन रखा है, जबकि एक ने मास्क लगाया है. इस वजह से पुलिस को अपराधियों की पहचान में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. भागते समय एक अपराधी के द्वारा मोबाइल पर बात करने की तस्वीरें भी सामने आई है. सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों ने जिस बाइक का प्रयोग किया है, उसका नंबर साफ-साफ नजर आ रहा है, लेकिन मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर लगा नंबर फेक है.
जल्द होगी गिरफ्तारी
वहीं मामले को लेकर रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि अपराधियों की तलाश में राजधानी रांची में पुलिस लगातार दबिश डाल रही है. हाल के दिनों में जेल से निकले अपराधियों की कुंडली भी पुलिस खंगाल रही है. खासकर वैसे अपराधी जो रेकी कर हथियार के बल पर लूटपाट करते हैं उन पर विशेष नजर रखी जा रही है.
इसे भी पढे़ं: जामताड़ा में लूट और छिनतई की घटना में बढ़ोत्तरी, पुलिस लगाम लगाने में नाकाम
स्टेशन से ही की गई रेकी, परिचित के हाथ होने की आशंका
आशंका जताई जा रही कि कारोबारी की रेकी रांची रेलवे स्टेशन से ही की गई थी, किसी परिचित ने ही अपराधियों को सूचना दी है. चूंकि जगदंबा ज्वेलर्स का हमेशा कोलकाता से सोना रांची लाया जाता है. इस बार किसी ने रेकी करा दी हो. इससे अपराधियों ने पीछा करते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया. पल्सर बाइक पर आए तीन हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. इनमें दो अपराधी बाइक से नीचे उतरे थे, जबकि एक अपराधी बाइक को स्टार्ट कर रखा था. लूटने के बाद अपराधी किशोरगंज चौक के रास्ते भाग निकले.