रांची: झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी की 10वीं वर्षगांठ के मौके पर मुख्यमंत्री ने जिला और प्रखंड स्तर के कर्मियों के साथ सीधा संवाद किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में 2014 से पहले तक 43 हजार सखी मंडल का गठन हुआ था, जिसकी संख्या पिछले साढे़ 4 सालों में बढ़कर 2 लाख 3 हजार 589 हो गयी है. इस उपलब्धि के लिए कर्मियों को सीएम ने बधाई दी.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्य के बचे हुए 300 पंचायत में भी सखी मंडल का गठन 30 सितंबर तक पूरा करने को कहा है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने हिस्से का 40 प्रतिशत अंशदान सखी मंडल के गठन के साथ उपलब्ध करा देगी. शेष 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार द्वारा तीन माह के अंदर उपलब्ध करा दी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सखी मंडल की महिलाएं खेती के क्षेत्र में भी आगे आए. इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्हें भी इजरायल भेजा जायेगा, ताकि वे आधुनिक और उन्नत कृषि के बारे में बारीकियों से अवगत हो सकें. इस दौरान जेएसएलपीएस के प्रखंड स्तरीय कर्मियों के वेतन में दो हजार के इजाफे का भी भरोसा दिलाया गया है.
ये भी देखें-रेलवे की दीवारों पर दिख रही लोककलाएं, ऐसे बदल रही तस्वीर
कार्यक्रम के दौरान सीएम के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने सभी पंचायतों में संवाददाता दीदी बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि संवाददाता दीदी के जरिए जनहित में हो रहे सरकार के कार्यों की जानकारी व्हाट्सएप के जरिए संप्रेषित की जाएगी, ताकि यह जानकारी सभी जरूरतमंदों तक पहुंच सके. वहीं, कृषि सचिव पूजा सिंघल ने कहा कि सभी पंचायत की सखी मंडल की दो महिलाओं को मिट्टी डॉक्टर बनाया जाएगा जो सोयल हेल्थ कार्ड की जानकारी किसानों के साथ साथ जन-जन तक पहुंचाएंगी.