ETV Bharat / state

रांची: पीएम के साथ झारखंड के 2 स्कूली बच्चे देखेंगे चंद्रयान-2 की लाइव लैंडिंग - 2 students of Jharkhand see Chandrayaan-2 live

झारखंड के दो बच्चों को आज रात होने वाले चंद्रयान-2 की लैंडिंग लाइव देखने का मौका मिलेगा. पूरे राज्य के हजारों बच्चों के बीच हुए क्वीज प्रतियोगिता के बाद केवल दो बच्चों का चयन इसके लिए किया गया है. बता दें कि इसरो के बेंगलुरु सेंटर में चयनित 60 बच्चे पीएम के साथ लाइव लैंडिंग देखेंगे. जिसमें ये दोनों भी शामिल हैं.

चयनित छात्र प्रणव प्रराशर को बधाई देते शिक्षक
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 5:03 PM IST

रांचीः आज रात झारखंड के दो विद्यार्थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चंद्रयान-2 को लाइव उतरता देखेंगे. इसमें डीपीएस रांची के दसवीं के छात्र प्रणव पराशर और संत थॉमस स्कूल की छात्रा मृदुला कुमारी शामिल है. आज इसरो के बेंगलुरु सेंटर में पीएम के साथ देशभर के 60 स्कूली बच्चें चंद्रमा पर चंद्रयान की सॉफ्ट लैंडिंग देखेंगे. जिनमें झारखंड के दोनों बच्चे शामिल रहेंगे.

ऑनलाइन क्वीज के जरिए हुआ चयन

बता दें कि इसरो की तरफ से देशभर में ऑनलाइन क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. वहीं, ईटीवी भारत की टीम ने पीएम के साथ लैंडिंग देखने को लेकर इन बच्चों की उत्सुकता जानने की कोशिश की थी. डीपीएस रांची के छात्र प्रणव पराशर ने पीएम के साथ इस पल को जीना बेहद ऐतिहासिक बताया. प्रणव ने कहा कि पीएम के साथ चंद्रायान-2 की लैंडिंग देखना गौरव की बात होगी.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी के घर-घर रघुवर कार्यक्रम पर कांग्रेस का पैंतरा, बनाई 5 सदस्यीय कमेटी

दोनों बच्चों ने हजारों को पछाड़ा

दोनों चयनित बच्चों को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो, बेंगलुरु में आमंत्रित किया गया है. मृदुला के अलावा प्रणब ने भी झारखंड में अपना बेस्ट देकर ये उपलब्धि हासिल की है. दरअसल, इसरो और भारत सरकार की ओर से आयोजित स्पेस क्वीज में झारखंड के विभिन्न स्कूल के हजारों बच्चे शामिल हुए थे. इनमें से दो बच्चों का ही चयन किया गया है. छात्र प्रणव के पिता को फोन और मेल के जरिए इसकी आंमत्रण की जानकारी दी गई. इसके बाद प्रणव को पता चला कि उसका सिलेक्शन हो चुका है.

रांचीः आज रात झारखंड के दो विद्यार्थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चंद्रयान-2 को लाइव उतरता देखेंगे. इसमें डीपीएस रांची के दसवीं के छात्र प्रणव पराशर और संत थॉमस स्कूल की छात्रा मृदुला कुमारी शामिल है. आज इसरो के बेंगलुरु सेंटर में पीएम के साथ देशभर के 60 स्कूली बच्चें चंद्रमा पर चंद्रयान की सॉफ्ट लैंडिंग देखेंगे. जिनमें झारखंड के दोनों बच्चे शामिल रहेंगे.

ऑनलाइन क्वीज के जरिए हुआ चयन

बता दें कि इसरो की तरफ से देशभर में ऑनलाइन क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. वहीं, ईटीवी भारत की टीम ने पीएम के साथ लैंडिंग देखने को लेकर इन बच्चों की उत्सुकता जानने की कोशिश की थी. डीपीएस रांची के छात्र प्रणव पराशर ने पीएम के साथ इस पल को जीना बेहद ऐतिहासिक बताया. प्रणव ने कहा कि पीएम के साथ चंद्रायान-2 की लैंडिंग देखना गौरव की बात होगी.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी के घर-घर रघुवर कार्यक्रम पर कांग्रेस का पैंतरा, बनाई 5 सदस्यीय कमेटी

दोनों बच्चों ने हजारों को पछाड़ा

दोनों चयनित बच्चों को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो, बेंगलुरु में आमंत्रित किया गया है. मृदुला के अलावा प्रणब ने भी झारखंड में अपना बेस्ट देकर ये उपलब्धि हासिल की है. दरअसल, इसरो और भारत सरकार की ओर से आयोजित स्पेस क्वीज में झारखंड के विभिन्न स्कूल के हजारों बच्चे शामिल हुए थे. इनमें से दो बच्चों का ही चयन किया गया है. छात्र प्रणव के पिता को फोन और मेल के जरिए इसकी आंमत्रण की जानकारी दी गई. इसके बाद प्रणव को पता चला कि उसका सिलेक्शन हो चुका है.

Intro:Body:

2 students of Jharkhand see Chandrayaan-2 live landing with PM


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.