रांचीः झारखंड में कोरोना का प्रकोप कम नहीं हो रहा है. रोज नए मरीज मिल रहे हैं. बुधवार को हुई 47 हजार 77 सैम्पल की जांच में 1,894 सैम्पल में कोरोना का संक्रमण मिला है.
राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 03 लाख 22 हजार 828 हो गयी है. बुधवार को 4,528 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के साथ ही कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या बढ़कर 02 लाख 89 हजार 333 हो गई है. अभी भी राज्य में कोरोना के 28841 एक्टिव केस राज्य में हैं.
19 मई को इन जिलों में हुई मौत
राज्य में कोरोना से सबसे ज्यादा 14 लोगों की मौत रांची में हुई वहीं बोकारो में 11,पूर्वी सिंहभूम में 06,देवघर ,हजारीबाग में 05-05 ,गढ़वा में 04, सरायकेला-पलामू में 02-02 और रामगढ़-गोड्डा में एक एक मौत हुई.
इन पांच जिलों में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित
राज्य में 19 मई को सबसे ज्यादा 251 संक्रमित रांची में मिले वहीं पूर्वी सिंहभूम में 241,हजारीबाग में 102,बोकारो में 139,धनबाद में 109 और पश्चिमी सिंहभूम में 183 नए कोरोना संक्रामित मिले.
इन जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज हुए ठीक
सबसे ज्यादा 1200 संक्रमित रांची में कोरोना मुक्त हुए तो बोकारो में 181,गढ़वा में 210,पूर्वी सिंहभूम में 449,हजारीबाग में 317 और पश्चिमी सिंहभूम में 329 संक्रमित ठीक हुए.
राज्य में 89% से ऊपर हुआ रिकवरी रेट
राज्य में रिकवरी रेट जहां 89.62% हो गया है वहीं 7डेज ग्रोथ रेट कम होकर 0.76% रह गया है वहीं 7डेज डबलिंग डे 92.02दिन का हो गया है.
18+ के 38,839 लोगों ने ली वैक्सीन
19 मई को राज्य में 18+ के 38,839 लोगों ने वैक्सीन ली वहीं 7,925 ऐसे लोगों ने टीका लिया जो 45 प्लस के हैं.राज्य में अब तक 30 लाख 80 हजार 931 लोगों ने पहला डोज ले लिया है वहीं 06 लाख 75 हजार 862 लोगों ने 2nd डोज लिया है. बुधवार को 2092 लोगों ने 2nd डोज लिया है.