रांची: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिछली सरकार में लाइन टैंक रोड के प्रेम नगर में बने 1BHK फ्लैट बनाया गया था, जिसमें 10 जून को रांची नगर निगम मेयर आशा लाकड़ा लोगों को गृह प्रवेश कराएंगे. इस फ्लैट में करीब 180 लोगों का गृह प्रवेश होना है.
10 जून लोग होंगे शिफ्ट
प्रेम नगर के करमटोली चौक और नगर निगम के बाहर रह रहे लोगों के लिए प्रेम नगर में 1BHK फ्लैट का निर्माण किया गया है. रांची नगर निगम मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने 1BHK फ्लैट जिन्हें आवंटित किया गया है, उन लोगों को 10 जून को वहां शिफ्ट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-हिंदपीढ़ी को कंटेनमेंट जोन से मुक्त करने के मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने जाहिर की संतुष्टि
180 लोगों के लिए 1 BHK फ्लैट का निर्माण
फिलहाल प्रेम नगर में बनाए गए लेट पर नाम रिंग का काम चल रहा है. ऐसे में अब प्रेम नगर के लोगों का इंतजार खत्म हो जाएगा. बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिछली सरकार में बेघर लोगों के लिए प्रेम नगर में 180 लोगों के लिए 1 BHK फ्लैट का निर्माण कराया गया है, ताकि हर बेघर को घर मिल सके. इसी उद्देश्य के साथ 10 जून को गृह प्रवेश का कार्य संपन्न कराया जाएगा.