ETV Bharat / state

रांची: ओरमांझी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 18 छात्राएं कोरोना संक्रमित, 2 शिक्षिका भी हुई पॉजिटिव

पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. इसे लेकर कोविड टेस्ट में तेजी लाई गई है. राजधानी रांची के ओरमांझी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 18 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, साथ ही 2 शिक्षिकाएं भी संक्रमित पाई गई है.

author img

By

Published : Apr 11, 2021, 10:58 PM IST

18-students-corona-infected-in-ormanjhi-kasturba-gandhi-residential-school-in-ranchi
छात्राएं कोरोना संक्रमित

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रांची के ओरमांझी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 18 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वहीं 2 शिक्षिकाएं भी कोरोना संक्रमित पाई गई है.

इसे भी पढे़ं: टेक्नीशियन का टोटाः राजधानी में 146 वेंटिलेटर के भरोसे मरीज, चरमरायी स्वास्थ्य व्यवस्था

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए टेस्टिंग भी बढ़ाई गई है. इस दौरान कई आवासीय स्कूलों से कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. छात्राओं के अलावा शिक्षिकाएं और कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. ओरमांझी प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के 18 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. स्वास्थ विभाग की ओर से रविवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कोरोना टेस्टिंग की गई, जिसमें विद्यालय की 18 छात्राएं और 2 शिक्षिकाएं सहित कुल 20 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अभिनव स्वरूप ने दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल परिसर को पूरी तरह सेनेटाइज करने का निर्देश दिया गया है, साथ ही अन्य बच्चों के कोरोना जांच जल्द से जल्द किए जाने का निर्देश भी जारी किया गया है.

कई स्कूलों में की जा रही कोविड टेस्ट
राजधानी रांची के विभिन्न स्कूलों में इन दिनों कैंप लगाकर कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है. इसी के तहत कई विद्यार्थियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. झारखंड सरकार ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य में जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रांची के ओरमांझी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 18 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वहीं 2 शिक्षिकाएं भी कोरोना संक्रमित पाई गई है.

इसे भी पढे़ं: टेक्नीशियन का टोटाः राजधानी में 146 वेंटिलेटर के भरोसे मरीज, चरमरायी स्वास्थ्य व्यवस्था

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए टेस्टिंग भी बढ़ाई गई है. इस दौरान कई आवासीय स्कूलों से कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. छात्राओं के अलावा शिक्षिकाएं और कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. ओरमांझी प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के 18 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. स्वास्थ विभाग की ओर से रविवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कोरोना टेस्टिंग की गई, जिसमें विद्यालय की 18 छात्राएं और 2 शिक्षिकाएं सहित कुल 20 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अभिनव स्वरूप ने दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल परिसर को पूरी तरह सेनेटाइज करने का निर्देश दिया गया है, साथ ही अन्य बच्चों के कोरोना जांच जल्द से जल्द किए जाने का निर्देश भी जारी किया गया है.

कई स्कूलों में की जा रही कोविड टेस्ट
राजधानी रांची के विभिन्न स्कूलों में इन दिनों कैंप लगाकर कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है. इसी के तहत कई विद्यार्थियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. झारखंड सरकार ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य में जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.