ETV Bharat / state

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रांची में 18 मटकाबाज गिरफ्तार

एसएसपी किशोर कौशल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मटकाबाजों के खिलाफ रांची में बड़ी कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में पुलिस ने लोअर बाजार इलाके से 18 लोगों को मटका खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया (18 gamblers arrested in Ranchi) है.

18 gamblers arrested in Ranchi
18 gamblers arrested in Ranchi
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 10:12 PM IST

Updated : Sep 18, 2022, 10:50 AM IST

रांची: एसएसपी किशोर कौशल को यह सूचना मिली थी कि लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कोनका रोड स्थित शरीफ होटल के पीछे एक घर में बड़े पैमाने पर मटका चलाया जा रहा है, साथ ही वहां नशे का कारोबार भी चल रहा है. सूचना मिलने पर रांची के सीनियर एसपी ने सिटी एसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें लोअर बाजार थाना प्रभारी के साथ-साथ पीसीआर और लालपुर पुलिस को शामिल किया गया था. टीम ने शरीफ होटल की गली को पूरी तरह से घेरकर अचानक छापेमारी की, इस छापेमारी में 18 मटकाबाज मौके से ही धर दबोचे गए (18 gamblers arrested in Ranchi).

नशे के कैप्सूल भी बरामद: जिस घर में मटका खिलाया जा रहा था जब पुलिस की टीम ने वहां सर्च ऑपरेशन चलाया तो वहां भारी मात्रा में नशे के कैप्सूल भी बरामद किए गए. इसके साथ ही मटका खिलाने के दर्जनों सामान भी पुलिस ने जब्त किया है.

कौन-कौन हुए गिरफ्तार: पुलिस की कार्रवाई में कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें चार लोग ऐसे हैं जो मटका खेल का संचालन किया करते थे. गिरफ्तार मटकाबाजों में मनोज कुमार गुप्ता, एखलाख अहमद, मोहम्मद नौशाद, शेरू अंसारी, अरबाज अंसारी, मोहम्मद इमरान, अमित मुंडा मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद साकिब, रिजवान खान,पवन कुमार डे, दिल अफरोज आलम, आतिफ अफताब, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद सोहेल और मोहम्मद राजू शामिल हैं.

इस साल की सबसे बड़ी करवाई: मटकाबाजों के खिलाफ राजधानी रांची में इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई है. कुल 18 लोग इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं. हालांकि इस छापेमारी में पुलिस को नशे के तस्करों का लिंक भी मिला है. पुलिस ने जिस ठिकाने पर छापेमारी की थी वहीं से नशे के कैप्सूल भी लोगों को बेचे जा रहे थे. पुलिस ने वहां से भारी मात्रा में नशे के कैप्सूल भी बरामद किया है.

रांची: एसएसपी किशोर कौशल को यह सूचना मिली थी कि लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कोनका रोड स्थित शरीफ होटल के पीछे एक घर में बड़े पैमाने पर मटका चलाया जा रहा है, साथ ही वहां नशे का कारोबार भी चल रहा है. सूचना मिलने पर रांची के सीनियर एसपी ने सिटी एसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें लोअर बाजार थाना प्रभारी के साथ-साथ पीसीआर और लालपुर पुलिस को शामिल किया गया था. टीम ने शरीफ होटल की गली को पूरी तरह से घेरकर अचानक छापेमारी की, इस छापेमारी में 18 मटकाबाज मौके से ही धर दबोचे गए (18 gamblers arrested in Ranchi).

नशे के कैप्सूल भी बरामद: जिस घर में मटका खिलाया जा रहा था जब पुलिस की टीम ने वहां सर्च ऑपरेशन चलाया तो वहां भारी मात्रा में नशे के कैप्सूल भी बरामद किए गए. इसके साथ ही मटका खिलाने के दर्जनों सामान भी पुलिस ने जब्त किया है.

कौन-कौन हुए गिरफ्तार: पुलिस की कार्रवाई में कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें चार लोग ऐसे हैं जो मटका खेल का संचालन किया करते थे. गिरफ्तार मटकाबाजों में मनोज कुमार गुप्ता, एखलाख अहमद, मोहम्मद नौशाद, शेरू अंसारी, अरबाज अंसारी, मोहम्मद इमरान, अमित मुंडा मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद साकिब, रिजवान खान,पवन कुमार डे, दिल अफरोज आलम, आतिफ अफताब, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद सोहेल और मोहम्मद राजू शामिल हैं.

इस साल की सबसे बड़ी करवाई: मटकाबाजों के खिलाफ राजधानी रांची में इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई है. कुल 18 लोग इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं. हालांकि इस छापेमारी में पुलिस को नशे के तस्करों का लिंक भी मिला है. पुलिस ने जिस ठिकाने पर छापेमारी की थी वहीं से नशे के कैप्सूल भी लोगों को बेचे जा रहे थे. पुलिस ने वहां से भारी मात्रा में नशे के कैप्सूल भी बरामद किया है.

Last Updated : Sep 18, 2022, 10:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.