रांची: जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के नेहालू घाटटोली गांव में जंगली भालू ने 16 वर्षीय एक युवक पर हमला कर दिया. जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. परिजनों ने इलाज के लिये उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो पहुंचाया. युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया.
उपचार के लिये वन विभाग ने दिये पांच हजार रुपये
घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड प्रमुख महतो भगत, वनकर्मी संजय भगत, रविंदर महली, सुभाष प्रमाणिक, इंद्रजीत महतो अस्पताल पहुंचे और घायल का हाल जाना. साथ ही इलाज के लिए सहायता राशि के लिए वनक्षेत्र पदाधिकारी रामाशीष कुमार सिंह को सूचना दी. तत्काल उपचार के लिये वन विभाग ने पांच हजार रूपये की राशि मुहैया करायी.
क्या है परिजनों का कहना
घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि गांव के सिमाना स्थित लापुंग थाना के दौलेचा जंगल के किनारे गाय बैल चराने गया था. तभी जंगल की ओर से तीन जंगली भालू को आता देख डर से रविंदर मुंडा अपनी जान बचाने के लिये बगल के पेड़ पर चढ़ गया. इसके बाद एक भालू ने उसे पेड़ से नीचे की ओर पंजा से पकड़ कर खींच कर नीचे गिराया. जिसके बाद युवक के बाएं सिर और गले के पास पंजा मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.