रांची: आरयू के सिंडिकेट की बैठक हुई, जिसमें कुल 16 एजेंडों पर चर्चा के बाद मुहर लगाई गई. इस दौरान सभी सदस्यों ने पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मास्क लगाकर बैठक के दौरान चर्चा की. बैठक में शिक्षकेतर कर्मचारियों के हित के अलावा विद्यार्थियों के हित में लाए गए प्रस्तावों पर भी सिंडिकेट ने अंतिम मुहर लगाई.
फाइनल एग्जाम लेने पर फैसला
दरअसल दोनों बैठकों के दौरान खासकर बिना एग्जाम लिए मिड सेम के अंकों के आधार पर विद्यार्थियों को बीच के सेमेस्टर से प्रमोट किए जाने का निर्णय लिया गया है. हालांकि विद्यार्थियों के लिए फाइनल एग्जाम देना अनिवार्य किया गया है. वीसी रमेश कुमार पांडे ने सीधे तौर पर कहा है कि किसी भी विद्यार्थियों को परेशानी नहीं होने दिया जाएगा, जो विद्यार्थी एग्जाम से वंचित रह जाएंगे उन विद्यार्थियों का एग्जाम जरूर लिया जाएगा, ऑनलाइन एग्जाम के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए ऑफलाइन एग्जाम लेने पर विचार-विमर्श चल रहा है, ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए कई तरह की वैकल्पिक व्यवस्थाएं भी विश्वविद्यालय स्तर पर ढूंढा जा रहा है.
यूजीसी की गाइडलाइन पर तमाम फैसले
यूजीसी के गाइडलाइन के तहत कोरोना महामारी को देखते हुए विद्यार्थियों के हित में रांची विश्वविद्यालय इन दिनों लगातार फैसला ले रही है. इसी कड़ी में सिंडिकेट की बैठक में भी विद्यार्थियों के हित में फैसले लिए गए, साथ ही शिक्षकेतर कर्मचारियों के हित में भी एक फैसले पर मुहर लगाई गई.