ETV Bharat / state

डीएसपी स्तर के एक दर्जन से अधिक अधिकारी वेटिंग फॉर पोस्टिंग, वेतन बंद होने से मुश्किल हालात - डीएसपी को नहीं मिला वेतन

झारखंड में 15 डीएसपी स्तर के अधिकारी वेटिंग फॉर पोस्टिंग में हैं, जिसके वजह से उन्हें चार महीने से वेतन नहीं मिला है. सरकार के गृह विभाग ने डीएसपी स्तर के इन अधिकारियों को उनके पद से हटाकर दूसरे अधिकारियों की पोस्टिंग कर दी, लेकिन इन अधिकारियों की पदस्थापना कहीं नहीं की गई.

15-dsp-level-officers-are-waiting-for-posting-in-jharkhand
अधिकारी वेटिंग फॉर पोस्टिंग
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 10:33 PM IST

रांची: झारखंड पुलिस के 15 डीएसपी स्तर के अधिकारी सरकार की नीतियों के कारण वेतन से वंचित हो गए हैं. यह सभी डीएसपी स्तर के अधिकारी पिछले चार महीनों से वेटिंग फॉर पोस्टिंग में हैं. वेटिंग फॉर पोस्टिंग पर होने की वजह से इनका वेतन भी बंद है.

देखें पूरी खबर


इसे भी पढ़ें: छात्रों के लिए फिर से खुली रांची यूनिवर्सिटी की सेंट्रल लाइब्रेरी, 2 शिफ्ट में शुरू होगी पढ़ाई


चार महीने से परेशान
सरकार के गृह विभाग ने डीएसपी स्तर के इन अधिकारियों को उनके पद से हटाकर दूसरे अधिकारियों की पोस्टिंग कर दी, लेकिन इन अधिकारियों की पदस्थापना कहीं नहीं की गई. अधिसूचना के मुताबिक, जिन अधिकारियों की पोस्टिंग कहीं नहीं हुई, उन्हें पुलिस मुख्यालय में योगदान का आदेश दिया गया था. डीएसपी स्तर के अधिकारियों ने मुख्यालय में योगदान तो दिया, लेकिन कहीं पोस्टिंग नहीं होने के कारण बीते कई महीनों से ये सभी अधिकारी अब वेतन पाने से भी वंचित हो गए हैं.



मुश्किल हैं हालात
जिन 15 डीएसपी को सरकार ने वेटिंग पर पोस्टिंग में रखा है उनमें से कई बेहद ईमानदार हैं और वेतन से ही अपना घर चलाते हैं. इनके सामने मुश्किल यह है कि यह अपनी आवाज भी उठा नहीं सकते हैं, क्योंकि डर है कि सरकार या फिर पुलिस के आला अधिकारी कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई ना कर दें. पिछले कई दिनों से पुलिस मुख्यालय में पोस्टिंग की राह देख रहे एक डीएसपी डीजीपी से मिलने की कोशिश करते हैं, लेकिन वे अपनी बात डीजीपी तक नहीं रख पाते हैं. नाम नहीं लिखने की शर्त पर पुलिस मुख्यालय में एक डीएसपी ने बताया कि वे बहुत परेशान हैं. वह हर दिन पुलिस मुख्यालय पहुंचते हैं और अपने वरीय अधिकारियों से पोस्टिंग के लिए गुहार लगाते हैं. डीएसपी कहते हैं कि पिछले 4 महीनों से वेतन नहीं मिला है, क्योंकि वे पदस्थापन की प्रतीक्षा में है. डीएसपी के अनुसार किसी भी मलाइदार वाले स्थान पर पोस्टिंग नहीं चाहते हैं, वे तो सिर्फ इतना ही चाहते हैं कि वेटिंग फॉर पोस्टिंग का जो टैग लगा हुआ है, जिसके चलते उनका वेतन रुका हुआ है, वह जल्द से जल्द हटे, ताकि वेतन मिले और वे अपने बच्चों की पढ़ाई और परिवार का खर्च चला सके.

इसे भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की सीएम सोरेन पर विवादित टिप्पणी, कहा-बुद्धि में अक्षम हैं




डीजीपी ने कहा अभी नया हूं देखता हूं मामला
15 डीएसपी स्तर के अधिकारियों के वेटिंग फॉर पोस्टिंग और उनके वेतन बंद होने से संबंधित जानकारी जब ईटीवी भारत को मिली तो ईटीवी भारत के संवादाता ने झारखंड पुलिस के डीजीपी नीरज सिन्हा से इस मामले में सवाल किया. सवाल सुनने के बाद डीजीपी ने कहा कि वे अभी नए नए आए हैं और कनीय पुलिस अधिकारियों की जो भी समस्याएं हैं, उसे जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश करेंगे. हालांकि वेटिंग फॉर पोस्टिंग वाले 15 डीएसपी की पोस्टिंग कब होगी यह डीजीपी भी नहीं बता पाए.


कौन-कौन से अधिकारी अभी वेतन से वंचित
डीएसपी स्तर के अधिकरियों में अनिमेष नैथानी, अशोक कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, मुकेश कुमार, संजय कुमार, शशि प्रकाश, वीरेंद्र कुमार चौधरी, अनुदीप सिंह, अरुण देवगम, अरविंद कुमार सिंह, शिवेंद्र, आशुतोष कुमार सत्यम, वरुण रजक, सुरेंद्र और नितिन खंडेलवाल शामिल हैं.

रांची: झारखंड पुलिस के 15 डीएसपी स्तर के अधिकारी सरकार की नीतियों के कारण वेतन से वंचित हो गए हैं. यह सभी डीएसपी स्तर के अधिकारी पिछले चार महीनों से वेटिंग फॉर पोस्टिंग में हैं. वेटिंग फॉर पोस्टिंग पर होने की वजह से इनका वेतन भी बंद है.

देखें पूरी खबर


इसे भी पढ़ें: छात्रों के लिए फिर से खुली रांची यूनिवर्सिटी की सेंट्रल लाइब्रेरी, 2 शिफ्ट में शुरू होगी पढ़ाई


चार महीने से परेशान
सरकार के गृह विभाग ने डीएसपी स्तर के इन अधिकारियों को उनके पद से हटाकर दूसरे अधिकारियों की पोस्टिंग कर दी, लेकिन इन अधिकारियों की पदस्थापना कहीं नहीं की गई. अधिसूचना के मुताबिक, जिन अधिकारियों की पोस्टिंग कहीं नहीं हुई, उन्हें पुलिस मुख्यालय में योगदान का आदेश दिया गया था. डीएसपी स्तर के अधिकारियों ने मुख्यालय में योगदान तो दिया, लेकिन कहीं पोस्टिंग नहीं होने के कारण बीते कई महीनों से ये सभी अधिकारी अब वेतन पाने से भी वंचित हो गए हैं.



मुश्किल हैं हालात
जिन 15 डीएसपी को सरकार ने वेटिंग पर पोस्टिंग में रखा है उनमें से कई बेहद ईमानदार हैं और वेतन से ही अपना घर चलाते हैं. इनके सामने मुश्किल यह है कि यह अपनी आवाज भी उठा नहीं सकते हैं, क्योंकि डर है कि सरकार या फिर पुलिस के आला अधिकारी कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई ना कर दें. पिछले कई दिनों से पुलिस मुख्यालय में पोस्टिंग की राह देख रहे एक डीएसपी डीजीपी से मिलने की कोशिश करते हैं, लेकिन वे अपनी बात डीजीपी तक नहीं रख पाते हैं. नाम नहीं लिखने की शर्त पर पुलिस मुख्यालय में एक डीएसपी ने बताया कि वे बहुत परेशान हैं. वह हर दिन पुलिस मुख्यालय पहुंचते हैं और अपने वरीय अधिकारियों से पोस्टिंग के लिए गुहार लगाते हैं. डीएसपी कहते हैं कि पिछले 4 महीनों से वेतन नहीं मिला है, क्योंकि वे पदस्थापन की प्रतीक्षा में है. डीएसपी के अनुसार किसी भी मलाइदार वाले स्थान पर पोस्टिंग नहीं चाहते हैं, वे तो सिर्फ इतना ही चाहते हैं कि वेटिंग फॉर पोस्टिंग का जो टैग लगा हुआ है, जिसके चलते उनका वेतन रुका हुआ है, वह जल्द से जल्द हटे, ताकि वेतन मिले और वे अपने बच्चों की पढ़ाई और परिवार का खर्च चला सके.

इसे भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की सीएम सोरेन पर विवादित टिप्पणी, कहा-बुद्धि में अक्षम हैं




डीजीपी ने कहा अभी नया हूं देखता हूं मामला
15 डीएसपी स्तर के अधिकारियों के वेटिंग फॉर पोस्टिंग और उनके वेतन बंद होने से संबंधित जानकारी जब ईटीवी भारत को मिली तो ईटीवी भारत के संवादाता ने झारखंड पुलिस के डीजीपी नीरज सिन्हा से इस मामले में सवाल किया. सवाल सुनने के बाद डीजीपी ने कहा कि वे अभी नए नए आए हैं और कनीय पुलिस अधिकारियों की जो भी समस्याएं हैं, उसे जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश करेंगे. हालांकि वेटिंग फॉर पोस्टिंग वाले 15 डीएसपी की पोस्टिंग कब होगी यह डीजीपी भी नहीं बता पाए.


कौन-कौन से अधिकारी अभी वेतन से वंचित
डीएसपी स्तर के अधिकरियों में अनिमेष नैथानी, अशोक कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, मुकेश कुमार, संजय कुमार, शशि प्रकाश, वीरेंद्र कुमार चौधरी, अनुदीप सिंह, अरुण देवगम, अरविंद कुमार सिंह, शिवेंद्र, आशुतोष कुमार सत्यम, वरुण रजक, सुरेंद्र और नितिन खंडेलवाल शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.