रांची: झारखंड में शनिवार को कोरोना से एक और मौत हो गई है. इसको लेकर ऑर्थो विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एल बी मांझी ने बताया कि मरीज की मौत शनिवार को हुई है, जिसके बाद यह पता चला कि मरीज कोरोना पॉजिटिव था.
इलाज के दौरान मरीज की मौत
ऑर्थो विभाग के विभागाध्यक्ष ने बताया कि मरीज महाराष्ट्र से ट्रक लेकर रांची आ रहा था. रांची में ही एक सड़क हादसे में वह बुरी तरह से घायल हो गया. जिसके बाद उसे आनन-फानन में रिम्स के ऑर्थो विभाग के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में लाया गया. जहां जूनियर डॉक्टर उसका इलाज कर रहे थे. गुरुवार को भर्ती होने के बाद ऑर्थो विभाग के जूनियर डॉक्टरों ने इमरजेंसी विभाग में उसका शुक्रवार तक इलाज किया, लेकिन गंभीर चोट आने की वजह से शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : उत्तराखंड में आईटीबीपी जवानों ने 14,000 फीट पर किया योगाभ्यास
डॉक्टरों के बीच मचा हड़कंप
डॉ एल बी मांझी ने बताया कि जैसे ही रिपोर्ट की जानकारी मिली की वह कोरोना पॉजिटिव था. उसके बाद से डॉक्टरों के बीच हड़कंप मचा हुआ है, जो भी डॉक्टर उस मरीज का इलाज कर रहे थे, उन्हें फिलहाल क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. इसके साथ ही उनके कॉन्टेक्ट हिस्ट्री को भी टटोला जा रहा है. बता दें कि शनिवार को एक मरीज की मौत होने के बाद राज्य में कोरोनो से मौत होने वालों की संख्या अब 12 हो चुकी है.