रांची,गुमला,सरायकेला: देशभर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाई गई. इसी कड़ी में राजधानी रांची समेत झारखंड के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान पक्ष-विपक्ष के कई नेता मौके पर पहुंचे और नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
ये भी पढ़ें-नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर राज्य के नेताओं ने शेयर की पोस्ट, दी श्रद्धांजलि
देशभक्ति की मिलती है प्रेरणा
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिवस को खास बनाया है. नेताजी के झारखंड से लगाव को याद करते हुए सांसद ने कहा कि झारखंड के युवाओं को नेताजी के बताए रास्तों पर चलने की जरूरत है. वहीं प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में असाधारण योगदान देने वाले नेताजी सबसे प्रिय राष्ट्र नायकों में से एक हैं. उनकी देशभक्ति और बलिदान से हमें सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी.
नेताजी को कई बार जाना पड़ा जेल
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्य के वित्तमंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर शनिवार को उन्हें नमन किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि नेताजी, स्वामी विवेकानंद के सार्वभौमिक भाईचारे, समाज सेवा और राष्ट्रवाद पर आधारित शिक्षाओं से बहुत अधिक प्रभावित थे. महात्मा गांधी से प्रभावित होकर नेताजी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हुए. वे एक जानदार कांग्रेसी थे. वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू ने भी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान नेताजी को कई बार जेल जाना पड़ा, लेकिन पूर्ण स्वराज का उनका संकल्प कमजोर नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें-किसानों की आमदनी कैसी होगी दोगुनी! नहीं मिल रहे फसल के खरीदार, खेतों में ही फेंक रहे हैं टमाटर
आजाद हिंद फौज का गठन
बोकारो में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई. बोकारो के भाजपा विधायक बिरंचि नारायण ने उन्हें माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान उनके साथ भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे. भाजपा विधायक बिरंचि नारायण ने कहा कि उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन कर अंग्रेजों को भारत से भगाने का काम किया था. उनके इस वीरता को कोई भुला नहीं सकता है.
आजादी की लड़ाई में नेताजी की भूमिका महत्वपूर्ण
गुमला में जयंती समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. वास्तव में सुभाष चंद्र बोस एक नेता के साथ सैनिक संगठनकर्ता भी थे. उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध जंग लड़ने के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया और इसमें बड़ी संख्या में युवक और युवतियों को शामिल किया.
विशेष सफाई अभियान
सरायकेला में वीर स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती के उपलक्ष्य में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. इसके तहत कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता रैली से की गई. स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों में आदित्यपुर नगर निगम जुट गया है. इसके तहत रोजाना स्वच्छता रैली और विशेष सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसके तहत प्रमुख स्थानों पर साफ सफाई की गई.