रांची: वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के बीच भूमि फ्लैट और शादी विवाह का निबंधन का काम कचहरी परिसर में जिला निबंधन कार्यालय में सुचारू रूप से चल रहा है. वैश्विक महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक में अब तक लगभग जमीन और फ्लैट का निबंधन लगभग 1216 हुआ है, वहीं, अगर बात करें शादी विवाह के निबंधन की तो 81 रजिस्ट्रेशन हुए हैं.
राजस्व में हुई बढ़ोतरी
जिला निबंधन कार्यालय के मुताबिक सामान्य दिनों की अपेक्षा कोरोना काल में जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री और काफी में काफी गिरावट आई है, लेकिन इसके बावजूद भी राजस्व में कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा है. जिला अवर निबंधक अविनाश कुमार ने बताया कि कोरोना काल में ज्यादा राजस्व का प्रभाव नहीं पड़ा है. जो कि भूमि फ्लैट जैसे चल संपत्ति के निबंधन में महिलाओं को विशेष छूट दिया जा रहा था. जिसे वर्तमान सरकार ने बंद कर दिया है. इसके कारण निबंधन में कमी होने के बावजूद राजस्व में बढ़ोतरी हुई है.
टारगेट नहीं हुआ पूरा
जिला अवर निबंधक अविनाश कुमार ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के कारण फ्लैट और जमीन की रजिस्ट्री में काफी गिरावट आई है. अगर यह महामारी नहीं होती तो राजस्व में और भी ज्यादा वृद्धि होती. क्योंकि हर साल राजस्व को लेकर एक टारगेट तैयार किया जाता है. जो इस बार पूरा नहीं हो सका, लेकिन राजस्व में कोई खासा असर कोरोना महामारी का नहीं पड़ा है.