गिरिडीह : भाकपा माले के महासचिव कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा है कि देश का संविधान गलत हाथों में है. संविधान के 75 साल पूरे होने के अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता बाबा साहेब के खिलाफ बेतुका बयान देकर यह साबित कर दिया है. संविधान ऐसे लोगों के हाथ में है, जिनका देश की आजादी के आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं था. संविधान पारित होने के समय भी ऐसे लोगों ने संविधान का विरोध किया था. दीपंकर भट्टाचार्य शहीद विधायक महेंद्र सिंह के 21वें शहादत दिवस पर बगोदर पहुंचे, जहां उन्होंने भाकपा माले द्वारा आयोजित जन संकल्प सभा को संबोधित किया.
इससे पहले शहादत दिवस कार्यक्रम की शुरुआत शहीद विधायक महेंद्र सिंह के पैतृक गांव खाम्ब्रा से हुई. माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने सबसे पहले यहां स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इसके बाद बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, राजधनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, प्रदेश सचिव मनोज भक्त, जिला सचिव मनोज भक्त, प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो, कांग्रेस नेता सरवर खान, उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, प्रो अशोक यादव, डॉ मुन्ना सिंह, शहीद विधायक महेंद्र सिंह के परिजन प्रीति सिखा, नीलू सिंह, नीतू सिंह, विभा सिंह आदि ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
इसके बाद नेताओं ने बगोदर के सरिया रोड स्थित किसान भवन के सामने स्थित शहीद महेंद्र सिंह की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद बगोदर बस स्टैंड में जन संकल्प सभा का आयोजन किया गया.
सभा को संबोधित करते हुए महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने आगे कहा कि मनुस्मृति को मानने वाले लोग बाबा अंबेडकर के संविधान को नहीं मानते हैं. उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण आरएसएस के लिए देश की असली आजादी है. उन्होंने कहा कि आरएसएस के संघ प्रचारक मोहन भागवत ने कुछ ऐसी ही बात कही है. उनके लिए 1947 की आजादी असली नहीं थी.
दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने विवादों को सुलझाने के लिए एक तरफ राम मंदिर और दूसरी तरफ मस्जिद बनाने का फैसला सुनाया है. उन्होंने आगे कहा कि शहीद विधायक महेंद्र सिंह के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए भविष्य में लड़ाई लड़ी जाएगी. महेंद्र सिंह को शहीद हुए भले ही 21 साल हो गए हों, लेकिन बगोदर की जनता आज भी उन्हें नहीं भूली है.
सभा को संबोधित करते हुए बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि शहीद विधायक महेंद्र सिंह की शहादत दिवस मनाना और उन्हें श्रद्धांजलि देना का मतलब उनके विचारों को आगे बढ़ाना और उनके सपनों को साकार करना है. भाकपा (माले) उनके विचारों को आगे बढ़ाने के लिए भविष्य में भी लड़ाई लड़ेगी.
उन्होंने कहा कि भाकपा (माले) का जनता से रिश्ता सिर्फ चुनावी रिश्ता नहीं है, बल्कि जनता के सुख-दुख में साथ देने का रिश्ता है. उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह ने अपने भाषण में कहा था कि हम आपके लिए मर सकते हैं, लेकिन संघर्षों में आपको अकेला नहीं छोड़ सकते. पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि बगोदर आंदोलनों की धरती रही है और भविष्य में भी बगोदर इसी नाम से जाना जाएगा.
यह भी पढ़ें:
झारखंड की राजनीति के पुरोधा कामरेड महेंद्र सिंह को लाल सलाम, 21वीं शहादत दिवस पर नमन कर रहे लोग
मौत के सामने खड़े हो कर कहा- मैं ही हूं महेंद्र सिंह, सीने पर खाई गोली, ऐसे निडर जननायक थे कामरेड