रांची: राजधानी में तमाड़ प्रखंड के जन वितरण प्रणाली दुकानदार भरत किशोर साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. जिन्हें जन वितरण प्रणाली के तहत ग्राम पंचायत पुण्डीदीरी दुकान आवंटित की गई थी. जांच में दुकानदार के खिलाफ शिकायत सही पाई गई.
इसके बाद तमाड़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. साथ ही जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए दुकानदार को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. लगातार जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के द्वारा अनियमितता बरतने की शिकायत प्रशासन को मिल रही है. कई जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा 1 महीने का राशन देकर 2 महीने के राशन दिए जाने के पेपर पर एंट्री कराई जा रही है. इसके बाद जिला प्रशासन ने 12 जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को निलंबित भी किया है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा है.