रांची: चाइल्ड वेलफेयर कमिटी और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 11 बच्चों को मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है. झारखंड सरकार की तरफ से मानव तस्करी और बाल तस्करी को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसके तहत बच्चों को रेस्क्यू कर उन्हें अपने घर भेजने का काम किया जाता है. इसी के मद्देनजर राजधानी रांची में भी चाइल्ड वेलफेयर कमिटी और पुलिस की टीम की तरफ से शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर 11 बच्चों को मानव तस्करों से मुक्त कराया गया.
यह भी पढ़ें: Land Scam in Ranchi: आईएएस छवि रंजन को जेल भेजा गया, आंखों से निकले आंसू
बाल कल्याण विभाग और श्रम विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी बच्चों को ठेकेदारों द्वारा बहला फुसला कर काम दिलाने के लिए बेंगलुरु ले जाया गया था. सभी बच्चे पैसे और नौकरी के लालच में बेंगलुरु पहुंच भी गए थे, लेकिन तभी चाइल्ड वेलफेयर कमिटी और पुलिस की टीम को जानकारी मिली कि पाकुड़ और संथाल क्षेत्र के बच्चों को बाल श्रम के लिए मानव तस्करों द्वारा बेंगलुरु ले जाया गया है. तुरंत इसकी सूचना स्टेट माइग्रेंट कंट्रोल को दी गई. स्टेट माइग्रेंट कंट्रोल की टीम को जैसे ही उसकी सूचना मिली, यहां के लोगों ने राज्य सरकार की पुलिस और बेंगलुरु के जिला प्रशासन से बातचीत कर सभी नाबालिग बच्चों को मानव तस्करों के चंगुल से बचा लिया.
बच्चों को लाया गया रांची: तस्करों के चंगुल से बचाने के बाद सभी बच्चों को राजधानी रांची वापस ले आया गया है. फिलहाल, सभी बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के लोगों के सूपुर्द किया गया है. चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के लोगों के द्वारा बच्चों की काउंसलिंग की जाएगी. काउंसलिंग के बाद सभी बच्चों को उनके गृह जिला भेज दिया जाएगा और वहीं पर ट्रेनिंग देकर रोजगार दिलाने की कोशिश की जाएगी ताकि झारखंड के लोगों का पलायन ना हो सके. वहीं बच्चों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस और सीआईडी की टीम मानव तस्करों पर कार्रवाई करेगी.