ETV Bharat / state

Cyber Fraud in Ranchi: BMW कार और 25 लाख के चक्कर में गंवाए 10 लाख रुपए - cyber criminals in ranchi

रांची में साइबर ठगी के एक नया मामला सामने आया है. रांची में साइबर ठगों (Cyber Criminals in Ranchi) ने बीएमडब्लू कार और 25 लाख रुपए जीतने के नाम पर एक महिला से 10 लाख रुपए ठग लिए.

Cyber fraud in Ranchi
Cyber fraud in Ranchi
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 5:44 PM IST

रांची: पुलिस लगातार साइबर अपराधियों से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है. इसके बावजूद साइबर अपराधी (Cyber Criminals in Ranchi) अपनी चाल में कामयाब हो जा रहे हैं और तरह-तरह के प्रलोभन देकर लोगों से ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. रांची में साइबर ठगी (Cyber fraud in Ranchi) का ताजा मामला पहाड़ी इलाके की रहने वाली एक महिला का है. महिला से साइबर अपराधियों ने कौन बनेगा करोड़पति के तहत बीएमडब्ल्यू कार और 25 लाख रुपए जितने का झांसा देकर 10 लाख रुपये ठग लिए.

ये भी पढ़ें- Cyber Fraud: लोहरदगा में साइबर अपराधी बांट रहे सरकारी नौकरी, जानिए क्या है पूरा मामला

रांची में साइबर ठगी का मामला

साइबर थाने में दिए आवेदन में महिला साइमा शाह ने बताया है कि 2 नवंबर को उनके पास आकाश वर्मा नाम के एक व्यक्ति का फोन आया जिस ने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति में आपकी 25 लाख रुपए की लॉटरी निकली है. आकाश वर्मा ने साइमा को बताया कि अब आपसे हमारे बैंक के मैनेजर बात करेंगे और वह जैसा कहेंगे आप वैसा ही करें. इसके बाद जयपाल सिंह नाम के एक व्यक्ति ने बैंक मैनेजर बन उन्हें फोन किया और बताया कि क्योंकि आपने एक बड़ी रकम जीती है इसलिए आपको कुछ रुपए डिपॉजिट करने होंगे उसके बाद ही आपको 25 लाख रुपए दिए जाएंगे. इस दौरान बैंक मैनेजर बने ठग ने महिला से 45 हजार रुपये मांगे जिसे महिला ने दे दिया. इसी बीच साइबर ठगों ने महिला को यह कहा कि वह एक नया सिम कार्ड ले ले अब उसी पर उनसे बातचीत की जाएगी. ठगों के कहने पर महिला ने एक नया सिम भी ले लिया और उसी से साइबर ठगों से उसकी बात होने लगी.

बीएमडब्लू कार का झांसा देकर ठगी

25 लाख रुपए के चक्कर में लगातार साइमा साह साइबर अपराधियों की हर बात माननी शुरू कर दी. इस बीच साइबर अपराधियों ने दोबारा उन्हें फोन कर कहा कि इस बार आप की एक और लॉटरी लगी है और आपने बीएमडब्ल्यू कार जीत ली है. इस पर महिला ने कहा कि उसे सिर्फ पैसे दे दें क्योंकि उसे कार की जरूरत नहीं है. इस पर साइबर अपराधियों ने महिला से कहा कि अगर आप कार नहीं लेंगे तो पैसे भी नहीं मिल पाएंगे. साइमा ने सोचा कि चलो पैसे के साथ कार भी मिल रहा है तो इस में दिक्कत क्या है. यह सोच उन्होंने कार लेने के लिए भी हामी भर दी. इसी बीच साइबर अपराधियों ने एक बार फिर साइमा से संपर्क किया और कहा कि चुकी कार को दुबई से बनवाना पड़ता है ऐसे में कुछ और पैसे खर्च हो सकते हैं.

गहने बेचकर और उधार लेकर दे दिए दस लाख रुपये

25 लख रुपए और बीएमडब्ल्यू कार की लालच में महिला ने अपने गहने बेचकर और कई लोगों से उधार लेकर साइबर अपराधियों के चक्कर में आकर लगभग 10 लाख रुपए उन्हें दे दिए.

पति को मालूम चला, तब हुआ खुलासा

इसी बीच पूरे मामले की जानकारी साइमा शाह के पति नैयर शाह को हुई तो उन्होंने माथा पीट लिया. रांची के साइबर थाना पहुंचे नैयर शाह ने बताया कि सबसे पहले साइबर अपराधियों ने उन्हीं के नंबर पर कॉल कर लॉटरी निकलने की बात कही थी. क्योंकि वह जानते थे कि यह सब साइबर अपराधों की करामात है. इसलिए उन्होंने उस पर ध्यान नहीं दिया. लेकिन उसके बाद साइबर अपराधियों ने उनकी पत्नी का नंबर हासिल कर लिया और उसपर लगातार फोन कर उसे अपने झांसे में लेकर पैसे ठग लिए. अब वे साइबर थाने के चक्कर लगा रहे हैं ताकि किसी तरह उनके पैसे वापस मिल सके.

रांची: पुलिस लगातार साइबर अपराधियों से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है. इसके बावजूद साइबर अपराधी (Cyber Criminals in Ranchi) अपनी चाल में कामयाब हो जा रहे हैं और तरह-तरह के प्रलोभन देकर लोगों से ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. रांची में साइबर ठगी (Cyber fraud in Ranchi) का ताजा मामला पहाड़ी इलाके की रहने वाली एक महिला का है. महिला से साइबर अपराधियों ने कौन बनेगा करोड़पति के तहत बीएमडब्ल्यू कार और 25 लाख रुपए जितने का झांसा देकर 10 लाख रुपये ठग लिए.

ये भी पढ़ें- Cyber Fraud: लोहरदगा में साइबर अपराधी बांट रहे सरकारी नौकरी, जानिए क्या है पूरा मामला

रांची में साइबर ठगी का मामला

साइबर थाने में दिए आवेदन में महिला साइमा शाह ने बताया है कि 2 नवंबर को उनके पास आकाश वर्मा नाम के एक व्यक्ति का फोन आया जिस ने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति में आपकी 25 लाख रुपए की लॉटरी निकली है. आकाश वर्मा ने साइमा को बताया कि अब आपसे हमारे बैंक के मैनेजर बात करेंगे और वह जैसा कहेंगे आप वैसा ही करें. इसके बाद जयपाल सिंह नाम के एक व्यक्ति ने बैंक मैनेजर बन उन्हें फोन किया और बताया कि क्योंकि आपने एक बड़ी रकम जीती है इसलिए आपको कुछ रुपए डिपॉजिट करने होंगे उसके बाद ही आपको 25 लाख रुपए दिए जाएंगे. इस दौरान बैंक मैनेजर बने ठग ने महिला से 45 हजार रुपये मांगे जिसे महिला ने दे दिया. इसी बीच साइबर ठगों ने महिला को यह कहा कि वह एक नया सिम कार्ड ले ले अब उसी पर उनसे बातचीत की जाएगी. ठगों के कहने पर महिला ने एक नया सिम भी ले लिया और उसी से साइबर ठगों से उसकी बात होने लगी.

बीएमडब्लू कार का झांसा देकर ठगी

25 लाख रुपए के चक्कर में लगातार साइमा साह साइबर अपराधियों की हर बात माननी शुरू कर दी. इस बीच साइबर अपराधियों ने दोबारा उन्हें फोन कर कहा कि इस बार आप की एक और लॉटरी लगी है और आपने बीएमडब्ल्यू कार जीत ली है. इस पर महिला ने कहा कि उसे सिर्फ पैसे दे दें क्योंकि उसे कार की जरूरत नहीं है. इस पर साइबर अपराधियों ने महिला से कहा कि अगर आप कार नहीं लेंगे तो पैसे भी नहीं मिल पाएंगे. साइमा ने सोचा कि चलो पैसे के साथ कार भी मिल रहा है तो इस में दिक्कत क्या है. यह सोच उन्होंने कार लेने के लिए भी हामी भर दी. इसी बीच साइबर अपराधियों ने एक बार फिर साइमा से संपर्क किया और कहा कि चुकी कार को दुबई से बनवाना पड़ता है ऐसे में कुछ और पैसे खर्च हो सकते हैं.

गहने बेचकर और उधार लेकर दे दिए दस लाख रुपये

25 लख रुपए और बीएमडब्ल्यू कार की लालच में महिला ने अपने गहने बेचकर और कई लोगों से उधार लेकर साइबर अपराधियों के चक्कर में आकर लगभग 10 लाख रुपए उन्हें दे दिए.

पति को मालूम चला, तब हुआ खुलासा

इसी बीच पूरे मामले की जानकारी साइमा शाह के पति नैयर शाह को हुई तो उन्होंने माथा पीट लिया. रांची के साइबर थाना पहुंचे नैयर शाह ने बताया कि सबसे पहले साइबर अपराधियों ने उन्हीं के नंबर पर कॉल कर लॉटरी निकलने की बात कही थी. क्योंकि वह जानते थे कि यह सब साइबर अपराधों की करामात है. इसलिए उन्होंने उस पर ध्यान नहीं दिया. लेकिन उसके बाद साइबर अपराधियों ने उनकी पत्नी का नंबर हासिल कर लिया और उसपर लगातार फोन कर उसे अपने झांसे में लेकर पैसे ठग लिए. अब वे साइबर थाने के चक्कर लगा रहे हैं ताकि किसी तरह उनके पैसे वापस मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.