ETV Bharat / state

रांची: मांडर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर हुआ वज्रपात, 1 की मौत, 7 घायल - मांडर में वज्रपात से 7 लोग घायल

रांची मांडर विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर वज्रपात हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए, जिसमें एक युवक की हालत गंभीर है, जिसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.

1 youth died due to thunderclap in Mandar assembly constituency in ranchi
युवक की मौत
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 7:55 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 4:50 PM IST

रांची: जिले के मांड़र विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर आसमानी बिजली गिरने से एक लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. फिलहाल चान्हो थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.


चान्हो थाना के तरंगा गांव में वज्रपात में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों में एक युवक को पीएससी चान्हो में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर दिया गया है. जानकारी के अनुसार तीन युवक मोटरसाइकिल से अपना गांव तरंगा से बिजुपाढा जा रहा थे. बारिश होने पर तीनों एक पेड के निचे छुप गए. इसी दौरान वज्रपात हो गया, जिसमें सैलाब खान (16वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.



वहीं लापुंग थाना के कातिंगकेला गांव स्थित गलगली धाम मंदीर परिसर में वज्रपात में चार लोग झुलस गए. घायलों में बैध बंधन सिंह खेरवार, सोमरा उरांव, रबि गोप और संजु देवी शामिल है. सभी को ग्रामीणों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र लापुंग में भर्ती करवाया है.

इसे भी पढे़ं:- रांची के दशम फॉल में मिला शनिवार से लापता युवक का शव, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

बेड़ो थाना क्षेत्र के कोकड़े गांव निवासी सुकरा मुंडा भी वज्रपात की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. सुकरा मुंडा अपने मवेशियों को लेकर नदी के पास खेत में चराने गए थे. इस दौरान बारिश होने लगी, जिसके बाद वह मवेशियों को लेकर घर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में जोरदार कड़क के साथ वज्रपात हो गया, जिससे वह बूरी तरह से झुलस गया. ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो में भर्ती करवाया है.

रांची: जिले के मांड़र विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर आसमानी बिजली गिरने से एक लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. फिलहाल चान्हो थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.


चान्हो थाना के तरंगा गांव में वज्रपात में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों में एक युवक को पीएससी चान्हो में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर दिया गया है. जानकारी के अनुसार तीन युवक मोटरसाइकिल से अपना गांव तरंगा से बिजुपाढा जा रहा थे. बारिश होने पर तीनों एक पेड के निचे छुप गए. इसी दौरान वज्रपात हो गया, जिसमें सैलाब खान (16वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.



वहीं लापुंग थाना के कातिंगकेला गांव स्थित गलगली धाम मंदीर परिसर में वज्रपात में चार लोग झुलस गए. घायलों में बैध बंधन सिंह खेरवार, सोमरा उरांव, रबि गोप और संजु देवी शामिल है. सभी को ग्रामीणों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र लापुंग में भर्ती करवाया है.

इसे भी पढे़ं:- रांची के दशम फॉल में मिला शनिवार से लापता युवक का शव, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

बेड़ो थाना क्षेत्र के कोकड़े गांव निवासी सुकरा मुंडा भी वज्रपात की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. सुकरा मुंडा अपने मवेशियों को लेकर नदी के पास खेत में चराने गए थे. इस दौरान बारिश होने लगी, जिसके बाद वह मवेशियों को लेकर घर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में जोरदार कड़क के साथ वज्रपात हो गया, जिससे वह बूरी तरह से झुलस गया. ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो में भर्ती करवाया है.

Last Updated : Jul 15, 2020, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.