ETV Bharat / state

1.16 करोड़ लोगों को धोती-साड़ी योजना का मिलेगा लाभ, वित्त मंत्री ने बताई रणनीति

झारखंड में 1.16 करोड़ लोगों को धोती-साड़ी योजना का लाभ मिलेगा. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बताया कि जहां से लोग राशन लेते हैं, वहीं लुंगी, साड़ी और धोती रखी जाएगी. राशन डीलर लोगों को धोती-साड़ी का वितरण करेंगे.

author img

By

Published : Aug 19, 2021, 5:58 PM IST

Updated : Aug 19, 2021, 7:39 PM IST

Sona Sobran Scheme of Jharkhand Government
झारखंड सरकार की सोना सोबरन योजना

रांची: झारखंड सरकार सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना के माध्यम से राज्य के 1 करोड़ 16 लाख लोगों को लाभ पहुंचाएगी. खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि यह बीपीएल परिवार के लिए फायदेमंद साबित होगा और एक गेम चेंजर होगा.

यह भी पढ़ें: झारखंड कांग्रेस क्यों नहीं सार्वजनिक कर रही है आउटरीच अभियान के आंकड़े, पढ़ें रिपोर्ट

गरीबों का तन भी ढकेगी सरकार

डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि 58 लाख राशन कार्डधारियों को इस योजना का लाभ मिलेगा. हर कार्ड में एक साड़ी और एक धोती या लुंगी दी जाएगी. ऐसे में कुल एक करोड़ 16 लाख लोगों को इस योजना से मिलेगा. उन्होंने बताया कि जिन्हें हरा राशन कार्ड दिया गया है उनके लिए भी जल्द प्रावधान किया जा रहा है ताकि उन्हें भी साड़ी, धोती या लुंगी मिल सके. जिस तरह गरीबों को पेट भरा जा रहा है, उसी तरह तन भी ढका जाएगा.

रामेश्वर उरांव, वित्त मंत्री

10 रुपए में साड़ी-धोती देगी सरकार

मंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि महज 10 रुपये में साड़ी, धोती या लुंगी दी जाएगी. जो साड़ी बाजार में 400 रुपए में मिलती है, उसे गरीबों को 10 रुपए में दिया जा रहा है. वहीं, जो धोती 300 रुपए और लुंगी 250 रुपए में बाजार में मिलती है, उसे भी 10 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह योजना गरीबों के लिए गेम चेंजर होगा और गरीबों के लिए फायदेमंद साबित होगा.

राशन डीलर बांटेंगे साड़ी-धोती

रामेश्वर उरांव ने वितरण की रणनीति का जिक्र करते हुए बताया कि जहां से लोग राशन लेते हैं, वहीं लुंगी, साड़ी और धोती रखी जाएगी. गरीबों को इसका लाभ मिले, इसको सुनिश्चित करने के लिए हर डीलर के पास कमेटी रखी जाएगी. साथ ही गांव और पार्टी के लोग भी रहेंगे. उन्होंने कहा कि सुपरवाइजर के रूप में पार्टी कार्यकर्ता रहेंगे. उनके सुपरविजन में राशन डीलर इसे बाटेंगे.

रांची: झारखंड सरकार सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना के माध्यम से राज्य के 1 करोड़ 16 लाख लोगों को लाभ पहुंचाएगी. खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि यह बीपीएल परिवार के लिए फायदेमंद साबित होगा और एक गेम चेंजर होगा.

यह भी पढ़ें: झारखंड कांग्रेस क्यों नहीं सार्वजनिक कर रही है आउटरीच अभियान के आंकड़े, पढ़ें रिपोर्ट

गरीबों का तन भी ढकेगी सरकार

डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि 58 लाख राशन कार्डधारियों को इस योजना का लाभ मिलेगा. हर कार्ड में एक साड़ी और एक धोती या लुंगी दी जाएगी. ऐसे में कुल एक करोड़ 16 लाख लोगों को इस योजना से मिलेगा. उन्होंने बताया कि जिन्हें हरा राशन कार्ड दिया गया है उनके लिए भी जल्द प्रावधान किया जा रहा है ताकि उन्हें भी साड़ी, धोती या लुंगी मिल सके. जिस तरह गरीबों को पेट भरा जा रहा है, उसी तरह तन भी ढका जाएगा.

रामेश्वर उरांव, वित्त मंत्री

10 रुपए में साड़ी-धोती देगी सरकार

मंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि महज 10 रुपये में साड़ी, धोती या लुंगी दी जाएगी. जो साड़ी बाजार में 400 रुपए में मिलती है, उसे गरीबों को 10 रुपए में दिया जा रहा है. वहीं, जो धोती 300 रुपए और लुंगी 250 रुपए में बाजार में मिलती है, उसे भी 10 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह योजना गरीबों के लिए गेम चेंजर होगा और गरीबों के लिए फायदेमंद साबित होगा.

राशन डीलर बांटेंगे साड़ी-धोती

रामेश्वर उरांव ने वितरण की रणनीति का जिक्र करते हुए बताया कि जहां से लोग राशन लेते हैं, वहीं लुंगी, साड़ी और धोती रखी जाएगी. गरीबों को इसका लाभ मिले, इसको सुनिश्चित करने के लिए हर डीलर के पास कमेटी रखी जाएगी. साथ ही गांव और पार्टी के लोग भी रहेंगे. उन्होंने कहा कि सुपरवाइजर के रूप में पार्टी कार्यकर्ता रहेंगे. उनके सुपरविजन में राशन डीलर इसे बाटेंगे.

Last Updated : Aug 19, 2021, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.