रामगढ़: शहर के युवा मंडली लॉकडाउन के बीच भूखे और जरुरतमंदों तक खाना पहुंचा रहे. इस आपदा के समय लॉकडाउन में दैनिक मजदूर और गरीबों तक निरंतर खाने का सामान पहुंचाकर मानवता का मिसाल पेश कर रहे हैं. इस कार्य में सभी भेदभाव को भुलाकर हर तबके के लोग आगे बढ़कर काम कर रहे हैं.
लॉकडाउन के पहले दिन से ही शहरी क्षेत्र में घूम-घूमकर जरुरतमंद, असहाय और गरीब परिवार के बीच फूड पैकेट, चाय बिस्कुट सहित खाने की सामाग्री बांटने का बीड़ा उठाया है. कई युवाओं और संगठनों ने लोगों की मदद का जिम्मा उठा रखा है जो सुबह और शाम भोजन उपलब्ध करा रहे है.
ये भी पढ़ें- PM के साथ बैठक में बोले CM, केंद्र से की राहत की मांग
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान युवाओं ने कहा कि लॉकडाउन के बाद मजदूर और गरीब तबके के लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है. कई ऐसे भी जिन्हें सही से भोजन भी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे लोगों को लॉकडाउन तक भोजन उपलब्ध कराने का हम युवाओं ने संकल्प लिया है. ऐसा करके मन को सुकून मिलता है.