ETV Bharat / state

काटने के बाद मारकर सांप के साथ खेलता रहा शख्स, कहता रहा- कुछ ना होगा, और फिर... - सांप काटने से दाहो गंझू की मौत

रामगढ़ के ब्याग गांव में रहने वाले दाहो गंझू को सांप से खेलना महंगा पड़ गया. सांप काटने से उसकी मौत के बाद गांव में मातम फैल गया है.

lost his life playing with snake
सांप काटने से युवक की मौत
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 1:53 PM IST

Updated : Aug 27, 2021, 2:22 PM IST

रामगढ़: सांप दुनिया का सबसे खतरनाक और जहरीला जीव होता है. लोग इसको देखकर न केवल डर जाते हैं बल्कि इससे दूरी भी बनाकर रखते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस दूरी को मिटाकर सांप से खिलौने की तरह खेलना चाहते हैं. जिसका नतीजा भयावह होता है. ऐसी ही एक घटना रामगढ़ के दुलमी प्रखंड के ब्याग गांव का है जहां दाहो गंझू नामक व्यक्ति को सांप के साथ अठखेलियां करना महंगा पड़ गया और सांप काटने से उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- इन सांपों से रहें अलर्ट...मानसून शुरू होते ही बढ़ीं सर्पदंश की घटनाएं

मौत से खेल रहा था दाहो गंझू

दरअसल ब्याग गांव का रहने वाला दाहो गंझू मौत से पहले विषैले सांप से खेल रहा था. खेलते वक्त ही सांप ने उसे डस लिया जिसके बाद दाहो ने भी सांप को मार दिया और मरे हुए सांप के साथ पूरे गांव के सामने खेलता रहा. बीच बीच में दाहो खुद को कुछ नहीं होगा का दिलासा भी देता रहा. इधर गांव वाले वीडियो बनाते रहे. किसी ने भी उसे अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठाई. और देखते ही देखते दाहो गंझू मौत के आगोश में समा गया.

देखें वीडियो

पूरी घटना का वीडियो आया सामने

पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दाहो गंझू को मरे हुए सांप के साथ खेलता देखा जा सकता है. गांव वालों की भीड़ भी उसके सामने लगी हुई है जिसमें से कई लोग मोबाइल से वीडियो बनाते दिख रहे हैं साथ ही हंसी मजाक भी चल रहा है. इतने लोगों की भीड़ के बावजूद किसी ने भी दाहो को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश नहीं की. जिससे देखते ही देखते दाहो गंझू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. अब उसकी मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.

रामगढ़: सांप दुनिया का सबसे खतरनाक और जहरीला जीव होता है. लोग इसको देखकर न केवल डर जाते हैं बल्कि इससे दूरी भी बनाकर रखते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस दूरी को मिटाकर सांप से खिलौने की तरह खेलना चाहते हैं. जिसका नतीजा भयावह होता है. ऐसी ही एक घटना रामगढ़ के दुलमी प्रखंड के ब्याग गांव का है जहां दाहो गंझू नामक व्यक्ति को सांप के साथ अठखेलियां करना महंगा पड़ गया और सांप काटने से उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- इन सांपों से रहें अलर्ट...मानसून शुरू होते ही बढ़ीं सर्पदंश की घटनाएं

मौत से खेल रहा था दाहो गंझू

दरअसल ब्याग गांव का रहने वाला दाहो गंझू मौत से पहले विषैले सांप से खेल रहा था. खेलते वक्त ही सांप ने उसे डस लिया जिसके बाद दाहो ने भी सांप को मार दिया और मरे हुए सांप के साथ पूरे गांव के सामने खेलता रहा. बीच बीच में दाहो खुद को कुछ नहीं होगा का दिलासा भी देता रहा. इधर गांव वाले वीडियो बनाते रहे. किसी ने भी उसे अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठाई. और देखते ही देखते दाहो गंझू मौत के आगोश में समा गया.

देखें वीडियो

पूरी घटना का वीडियो आया सामने

पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दाहो गंझू को मरे हुए सांप के साथ खेलता देखा जा सकता है. गांव वालों की भीड़ भी उसके सामने लगी हुई है जिसमें से कई लोग मोबाइल से वीडियो बनाते दिख रहे हैं साथ ही हंसी मजाक भी चल रहा है. इतने लोगों की भीड़ के बावजूद किसी ने भी दाहो को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश नहीं की. जिससे देखते ही देखते दाहो गंझू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. अब उसकी मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.

Last Updated : Aug 27, 2021, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.