रामगढ़: जिले के बीएस रोड के समीप एक व्यक्ति ने पत्नी और बच्चों के मायके जाने के बाद शराब पीकर फांसी लगा ली. मामले के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
क्या है मामला
मामले के बारे में परिजनों ने बताया कि मृतक दिलीप यादव शराब पीकर पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा करता था. 2 जुलाई को उसके ससुर उसकी पत्नी एवं बच्चों को मायके बिहार ले गए. बाद में घर में सभी खाना खाकर सो गये, सुबह जब मां ने खिड़की से देखा तो दिलीप यादव फांसी के फंदे से झूल रहा था. परिजनों ने बताया कि दिलीप शराब पीकर अक्सर घर में लड़ाई झगड़ा करता था और अपनी पत्नी साथ के साथ मारपीट भी करता था, जिससे तंग आकर तीन-चार दिन पहले उसे पुलिस से भी इसकी शिकायत की गई थी.
ये भी पढ़ें-साहिबगंज में अफीम और 8.70 लाख नकदी के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस चला रही है अभियान
मामले के बारे में पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टिया यह मामला आत्महत्या का ही लग रहा है क्योंकि परिवार में काफी दिनों से झगड़ा चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और जांच की जा रही है.