रामगढ़ः बुधवार को रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग पर हादसा हुआ. इस हादसे में युवक की मौत हो गई है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रामगढ़ बोकारो मुख्य सड़क को जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गई. सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और अंचलाधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया. इससे बाद ग्रामीण सड़क से हटे और यातायात को सामान्य किया गया.
यह भी पढ़ेंः रामगढ़ में सड़क दुर्घटनाः एक के बाद एक चार गाड़ियां क्षतिग्रस्त, एक की मौत
मिली जानकारी के अनुसार कोठार जेल मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में एक युवक आ गए. इस घटना में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हालांकि, युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. घटना से आक्रोशित लोगों के प्रशासन के खिलाफ सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम होने से रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार खड़ी हो गई.
घटना की सूचना मिलने के बाद रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन आक्रोशित ग्रामीण पुलिस की कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे. इसके बाद रामगढ़ अंचलाधिकारी सुधीर कुमार और एसडीपीओ किशोर रजक घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाया. अंचलाधिकारी ने स्थानीय लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को सरकारी मदद की जाएगी. इसके साथ ही वहन को पकड़ कर कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद लोग सड़क से हटे.
करीब 4 घंटे की मान मनोबल के बाद आक्रोशित ग्रामीण जाम को खत्म कराने के लिए तैयार हुए. ग्रामीणों ने बताया कि जेल मोड़ के पास लगातार दुर्घटना हो रही है. लेकिन दुर्घटना को रोकने के लिए जिला प्रशासन और एनएचआई की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहा है. बता दें कि सड़क जाम होने की वजह से सड़क के दोनों ओर दो से तीन किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार खड़ी हो गई थी.