रामगढ़: जिले के गोला प्रखंड के तोयर गांव में कुएं में काम कर रहे मजदूर की मिट्टी धंसने से मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार में मातम है.
मिट्टी में धंसने से मजदूर गंभीर
जानकारी के अनुसार रामगढ़ के गोला प्रखंड के तोयर गांव में मनरेगा के तहत कूप निर्माण का कार्य चल रहा था. इस दौरान कुएं की मिट्टी धंस गई, जिससे उसके अंदर काम कर रहे मजदूर मिट्टी में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-रांची: प्रेम नगर में 180 लोगों को मिलेगा 1 BHK फ्लैट, 10 जून को मेयर आशा लकड़ा कराएंगी गृह प्रवेश
मिट्टी में दबकर गंभीर रूप से घायल
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है. इधर, मृतक के परिजन ने बीपीओ, मुखिया सहित मनरेगा कर्मियों पर मामला दर्ज कराया है. बता दें कि रामगढ़ में मनरेगा का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. कहीं-कहीं मनरेगा योजना के तहत बिना जॉब कार्ड वाले मजदूरों से भी इन योजनाओं में काम कराया जा रहा है.
इसकी पोल तब खुली जब तोयर गांव में मनरेगा के तहत कूप निर्माण के दौरान मिट्टी धंस गई और वहां काम कर रहे सेरगातु के नेपाल मुंडा मिट्टी में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए. यह कूप निर्माण कार्य गांव के प्यारे लाल महतो की जमीन पर चल रहा था. आखिरकार बिना जॉब कार्ड के कैसे काम कराया जा रहा है. इस पूरे प्रकरण में गोला प्रखंड विकास पदाधिकारी कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं.