रामगढ़: जिले में इन दिनों गोला प्रखंड के रजरप्पा थाना क्षेत्र में हाथियों का आतंक चरम पर है. बीती रात कोयहारा गांव में हाथीयों के एक झुंड ने हमला कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया है. इसके साथ ही नव सृजित विद्यालय के छज्जे को तोड़ दिया. गांव में हाथियों के विचरण के चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीण इसको लेकर रातजग्गा कर रहे हैं, लेकिन वन विभाग अभी भी ग्रामीणों की सुध लेने नहीं पहुंचा है.
ये भी पढ़े- महागठबंधन की सरकार गिराने पर विधायक बंधु का पलटवार, कहा- मुंगेरी लाल के हसीन सपने
जंगली हाथियों के झुंड ने गांव के नव सृजित विद्यालय को नुकसान पहुंचाया है और मध्याह्न भोजन के चावल को भी बर्बाद कर दिया है. इसके साथ ही विद्यालय में रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज का भी नुकसान किया है.