रामगढ़: डीएवी बरकाकाना के 33वें वर्षगांठ पर स्कूल प्रबंधन और रामगढ पुलिस की ओर से नारी पर हो रहे अत्याचार और साइबर सिक्युरिटी के संबंध में वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम से बच्चों के माता-पिता और लगभग सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चियां भी शामिल हुई.
इस कार्यशाला का उद्घाटन रामगढ जिला पुलिस कप्तान प्रभात कुमार और प्राचार्या डाॅ उर्मिला सिंह दीप प्रज्जवलित कर किया. प्राचार्य डॉक्टर उर्मिला सिंह ने कहा कि डीएवी बरकाकाना के 33 साल होने पर डीएवी विद्यालय सभागार में क्राइम अगेंस्ट विमेन और साइबर क्राइम को लेकर आज के दिन इस तरह के समसामयिक विषय की जागरूकता के लिए डीएवी बरकाकाना को चुना जाना और यहां से शुरुआत किया जाना सौभाग्य की बात है.
रामगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने नारी पर हो रहे अत्याचार और साइबर सिक्युरिटी पर कहा कि इन दोनों क्राइम से बचा जा सकता है. इसके लिए लोगों में जागरूकता फैलाने की आवश्कता है. इसलिए यह आवश्यक है कि जब कोई गतिविधि उचित न लगे तो सतर्क होकर इसकी जानकारी अपने माता-पिता, भाई-बहन या वैसे व्यक्ति के साथ साझा करें जिससे वो अपने आप को सुरक्षित रख सके.
महिलाएं शक्ति एप से जुड़े
उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन चलाने वाले इस बात का ख्याल रखें कि आपकी कोई भी क्रियाकलाप व्यक्तिगत नहीं है. आप जितना संभव हो सके उसे सार्वजनिक होने से दूर रखें. उन्होंने महिलाओं को विशेष कर शक्ति एप से जुड़ने की बात कही. जिससे जुड़ने वाला बिना फोन किए ही मिनटों मेें इसकी सूचना पुलिस विभाग तक पहुंचा सकता है. इसके साथ ही साइबर क्राइम से भी बचने के कई उपाय पुलिस अधीक्षक ने बच्चों और उनके माता-पिता को वेबीनार के माध्यम से बताएं ताकि लोग सतर्क रहें जागरूक रहें और क्राइम और ठगी दोनों से बच सकें.