रामगढ़: झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुरुवार को कुल 17 सीटों पर चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इन चरण में कुल 62.35 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. वहीं, रामगढ़ जिले में कुल 68.43 प्रतिशत मतदान हुआ.
लोकतंत्र के महापर्व में अपने को पहली बार शामिल होने और सशक्त समाज के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाने को आतुर रामगढ़ के युवाओं में गजब का उत्साह देखा गया. अपने मत का पहली बार प्रयोग करने के बाद युवाओं में उल्लास का माहौल दिखा. बड़कागांव विधानसभा में 65.78 % और रामगढ़ विधानसभा में 71.09 % मतदान दर्ज किया गया. रामगढ़ में पहली बार बूथ एप का इस्तेमाल किया गया. मतदान खत्म होने के बाद सभी मतदान केंद्रों से पोलिंग पार्टियां वापस लौट गई हैं.
बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में तीसरे चरण का मतदान शांति पूर्ण संपन्न हो गया. बड़कागांव विधानसभा में कुल 565 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इस विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक वोटिंग हुई. ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा. सुबह 6 बजे से ही मतदान केंद्रों में मतदाता पहुंचकर कतार लगानी शुरू कर दी थी. दिनभर मतदाताओं में उत्साह देखा गया. किसी भी मतदान केंद्र पर कोई अप्रिय घटना घटने की सूचना नहीं मिली. सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी. शांतिपूर्ण मतदान होने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली.
बता दें कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र का ईवीएम रामगढ़ स्थित समाहारणालय परिसर में रखा गया है. मतदाताओं से मिले रुझान के अनुसार बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस, आजसू और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय टक्कर माना जा रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और विधायक निर्मला देवी की बेटी अंबा प्रसाद ने केरेडारी प्रखंड स्थित देशवारी गांव के बूथ में अपना मतदान किया. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी लोकनाथ महतो ने बड़कागांव आदर्श मध्य विद्यालय के मतदान केंद्र में अपना मतदान किया. सीपीआई के उम्मीदवार मिथिलेश दांगी ने राज्य संपोषित उच्च विद्यालय हरली के मतदान केंद्र में अपना मतदान किया.
इसे भी पढ़ें- AJSU प्रत्याशी सुदेश महतो ने पत्नी के साथ डाला वोट, कहा- इस बार जनता का मिलेगा भरपूर आशीर्वाद
बता दें कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,40,095 मतदाता थे जबकि रामगढ़ विधानसभा में कुल 313021 मतदाता थे. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के 23 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है. वहीं, रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 25 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है. बड़कागांव और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी 870 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से तीसरे चरण का मतदान कार्य पूरा कर लिया गया है. इस बार बड़कागांव और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 223 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के व्यवस्था की गई थी. जिसके माध्यम से मतदान केंद्र में होने वाली हर गतिविधि पर जिला नियंत्रण कक्ष से नजर रखी गई. इस बार रामगढ़ जिले से 92 .36 % दिव्यांग मतदाताओं ने तीसरे चरण में मतदान केंद्र जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, बड़कागांव विधानसभा में 65.78 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें 67.35 % महिला मतदाता और 64.37% पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.