रामगढ़: पतरातू प्रखंड के सुदूरवर्ती सुद्दी गांव में जन वितरण प्रणाली दुकान संचालित है. डीलर की ओर से लाभुकों को समय पर अनाज और राशन नहीं मिलने से परेशान दर्जनों महिलाओं ने डीलर के खिलाफ रामगढ़ उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर उपायुक्त से मुलाकात कर जन वितरण प्रणाली की ओर से हो रहे अनियमितता की शिकायत की.
और पढ़ें-जमशेदपुर मना रहा 100वां वर्षगांठ, उपराष्ट्रपति ने कहा- उद्योगपतियों को टाटा से सीखने की जरुरत
ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि विगत कई वर्षों से यह जन वितरण प्रणाली की दुकान गांव में लंबे समय से इसी डीलर की ओर से चलाया जा रहा है. डीलर की मनमानी के वजह से ग्रामीणों को समय पर अनाज भी नहीं दिया जाता है. लाभुकों ने यह भी बताया की इस डीलर की दुकान कई बार रद्द होने के बाद भी फिर से इसी डीलर को यह राशन की दुकान आवंटित की जाती है, जो एक बड़े भ्रष्टाचार को जन्म दे रहा है.