रामगढ़: रांची-पटना मुख्य मार्ग एनएच-33 चेटर मोड़ के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के बीचोंबीच पलट गया. हादसे में ट्रक पर लदे पीवीसी केमिकल के बोरा सड़कों पर बिखर गया, जिससे आवागमन बाधित हो गया. इस घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे आधे घंटे बाद अस्पताल भेजा गया.
जानकारी के अनुसार तमिलनाडु से पटना जा रहा पीवीसी केमिकल पाउडर लदा ट्रक तेज रफ्तार के कारण घाटी में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जैसे ही ट्रक चित्र मोड़ के पास पहुंचा चालक ने डिवाइडर से बचाने के लिए ट्रक रोकने का प्रयास किया, वैसे ही आगे का टायर ब्लास्ट हो गया और ट्रक पलट गया, जिसके कारण एनएच-33 पर आवागमन लगभग 1 घंटे तक बाधित हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ड्राइवर और खलासी को ट्रक से बाहर निकाला और एंबुलेंस को फोन किया.
इसे भी पढे़ं: स्पेशल छापेमारी टीम ने की कोयला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, जब्त किए 9 ट्रैक्टर
प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि आधे घंटे तक हमलोगों ने कई लोगों को फोन किया, लेकिन न ही रामगढ़ पुलिस और न ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची, घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची और गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह सड़क से पीवीसी केमिकल का बोरा हटवाया, जिसके बाद आवागमन शुरू हुआ.