रामगढ: जिले के गोला बरलंगा थाना क्षेत्र में देर शाम घसीयागढ़ा पुल के पास दर्दनाक हादस हुआ. इस हादसे में 2 बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि एक बाल-बाल बच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को एंबुलेंस की मदद से गोला सामुदायिक केंद्र ले जाया गया.
जानकारी के अनुसार, वे लोग हारूबेरा सप्ताहिक हाट से वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी बीच अज्ञात ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे दो बाइक सवार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार एक अन्य युवक बाल बाल बच गया. घटना के बाद स्थनीय लोगों ने तीनों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी गोला लाया. जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक को हल्की फुल्की चोट लगी है.
ये भी पढ़े- जिन वादों की वजह से सत्ता में आए उन सभी वादों को किया जाएगा पूरा: आलमगीर आलम
मृतकों में डीमरा निवासी लगनु महतो और भोंदू महतो महुआ टांड़ थाना क्षेत्र के धवइया का रहने वाला है. दोनों रिश्ते में ससुर दामाद हैं. जबकि उनके साथ बाइक में सवार अन्य युवक गोंंदल महतो को हल्की फुल्की चोट लगी है.