रामगढ़: झारखंड में लगातार हो रही बारिश (Heavy Rain in Jharkhand) लोगों के लिए आफत बन गई है. नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. कई फाटक खेल दिए गए हैं. कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसके कारण प्रसाशन लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज रही है. वहीं, शनिवार को रामगढ़ के पतरातू नलकारी नदी में अचानक तेज बहाव के कारण एक कार और एक बाइक पानी में बह गई थी. जिसमें से रामगढ़ पुलिस ने दो शव बरामद किए थे. घटना के बाद जब परिजन पतरातू थाना पहुंचे तो पता चला कि 3 युवक जो साथ में थे, जो लापता हैं. जिसमें से रविवार को दो शव बरामद किए गए (Bodies recovered from Patratu Nalkari River).
इसे भी पढ़ें: नदी के तेज बहाव में बहे कार और बाइक, दो लोगों का शव बरामद
लापता युवकों के शव हुए बरामद: परिजनों की सूचना पर रामगढ़ जिला प्रशासन रांची से एनडीआरएफ की टीम को बुलवाकर डैम परिसर में लापता युवकों की खोज करवाने में जुट गई. एनडीआरएफ की टीम ने 3 लापता लोगों में से अब तक दो के शव निकाल लिए हैं. अब तक एक युवती सहित तीन युवकों के शव को बरामद किया गया है. एनडीआरएफ की टीम अब भी एक लापता युवक की तलाश कर रही है.
शनिवार को भी बरामद हुए थे दो शव: घटना को लेकर बताया जा रहा है कि लगातार बारिश से जलस्तर बढ़ गया, जिस कारण पतरातू नलकारी नदी (Patratu Nalkari River) में अचानक पानी के तेज बहाव से हादसा हुआ है. इस तेज बहाव के कारण पुल के पास से कार और बाइक पानी में बह गए. नदी में गाड़ी दिखाई देने के बाद स्थानीय लोगों ने कार और बाइक की तलाश करनी शुरू की लेकिन, तेज बहाव के कारण कार बहते हुए तालाडाल पानी टंकी के पास पहुंच गई. स्थानीय लोगों ने कार को पानी से बाहर निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन, कार को पानी से बाहर नहीं निकाला जा सका, इधर कार में 2 लोगों का शव स्थानीय लोगों ने पानी से निकाला है. इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.