ETV Bharat / state

रामगढ़: केझिया घाटी में दो मिनी ट्रक भिड़े, 1 चालक की मौके पर ही मौत - दुलमी प्रखंड

रामगढ़ के केझिया घाटी में एक मिनी ट्रक ने एक अन्य मिनी ट्रक को टक्कर मार दी. इसमें दूसरे ट्रक के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में तीन लोग घायल भी हुए हैं, जिसमें दो की हालत गंभीर है. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

truck driver dead in road accident in Ramgarh
रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 2:22 AM IST

रामगढ़: जिले के दुलमी प्रखंड अंतर्गत केझिया घाटी में दो मिनी ट्रक टकरा गए. हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना ग्रामीणों ने रजरप्पा पुलिस को दी. इसके बाद रजरप्पा, गोला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेजा. वहीं घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है.

रांची से गोला की तरफ दोनों वाहन तेज गति से आ रहे थे. घाटी में मुर्गी दाना लदा एक मिनी ट्रक अनियंत्रित हो गया. इसने आगे चल रहे ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों गाड़ियां पलट गईं. हादसे में एक ट्रक चालक की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दो लोगों को गंभीर चोट आई. वहीं एक अन्य ट्रक चालक को भी हल्की चोट आई है. तीनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए गोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. गोला-चारु पथ पर केझिया घाटी के अंधा मोड़ के पास हुआ है.

इसे भी पढ़ें:- रामगढ़ः रसोई गैस से भरा टैंकर घाटी में पलटा, गैस रिसाव से इलाके में दहशत

ट्रक में फंसे रहने से मौत

हादसे के काफी देर तक चालक ट्रक में फंसा रह गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान दुमका जिला निवासी कुंदन महतो के रुप में हुई है. आपको बता दें जिले के दुलमी प्रखंड अंतर्गत केझिया घाटी में एक दिन में दो हादसे हुए हैं.

रामगढ़: जिले के दुलमी प्रखंड अंतर्गत केझिया घाटी में दो मिनी ट्रक टकरा गए. हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना ग्रामीणों ने रजरप्पा पुलिस को दी. इसके बाद रजरप्पा, गोला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेजा. वहीं घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है.

रांची से गोला की तरफ दोनों वाहन तेज गति से आ रहे थे. घाटी में मुर्गी दाना लदा एक मिनी ट्रक अनियंत्रित हो गया. इसने आगे चल रहे ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों गाड़ियां पलट गईं. हादसे में एक ट्रक चालक की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दो लोगों को गंभीर चोट आई. वहीं एक अन्य ट्रक चालक को भी हल्की चोट आई है. तीनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए गोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. गोला-चारु पथ पर केझिया घाटी के अंधा मोड़ के पास हुआ है.

इसे भी पढ़ें:- रामगढ़ः रसोई गैस से भरा टैंकर घाटी में पलटा, गैस रिसाव से इलाके में दहशत

ट्रक में फंसे रहने से मौत

हादसे के काफी देर तक चालक ट्रक में फंसा रह गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान दुमका जिला निवासी कुंदन महतो के रुप में हुई है. आपको बता दें जिले के दुलमी प्रखंड अंतर्गत केझिया घाटी में एक दिन में दो हादसे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.