रामगढ़ः जिले की चितरपुर की रहने वाली फरहान फातिमा को उसके पति जाहिद अख्तर ने सऊदी अरब से फोन के जरिए तीन तलाक दे दिया. तलाक होने के बाद फरहाना फातिमा ने अपने पति के खिलाफ रजरप्पा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. फरहाना फातिमा और जाहिद अख्तर दोनों रामगढ़ जिले की चितरपुर गांव के रहने वाले है, इन दोनों का निकाह 9 दिसंबर 2016 को हुआ था. निकाह के साल डेढ़ बाद तक सबकुछ ठीक-ठाक रहा और दोनों का एक बेटा भी है.
ये भी पढ़ें- चाईबासा: हाथियों को बिजली की तार से बचाने की कवायद शुरू, वन विभाग ग्रामीणों को कर रहा जागरूक
फरहाना ने कहा कि तीन तलाक पर कानून बना फिर भी पुरुष लोग अत्याचार कर रहे हैं. फातिमा ने बताया कि सऊदी जाने के बाद मुझे वह फोन से भी तलाक दिया है. मैसेज में भी तलाक दिया. उसके बावजूद 16 फरवरी 2020 को भी तलाक दे चुका था, लेकिन वो अपने बच्चे की वजह से वहां रह रही थी. उसके पति का कहना है कि वो उसे रखना नहीं चाहता है, जिसे लेकर वो प्रधानमंत्री से न्याय की गुहार लगा रही है.
इस तीन तलाक मामले को लेकर अब रजरप्पा पुलिस भी हरकत में आ गई है. रजरप्पा थाना के इंपेक्टर विनोद मुर्मू ने बताया कि फरहाना ने अपने पति जाहिद अख्तर पर तीन तलाक का केस किया है. इस मामले में जाहिद अख्तर पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.