रामगढ़: जिला परिवहन कार्यालय ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है. जिले के लगभग 900 डिफॉल्टर वाहन मालिकों को नोटिस भेजा है, उन्हें 15 दिनों के अंदर बकाए राशि जमा करने को कहा गया है. नहीं करने पर वाहन मालिकों पर कार्रवाई करने की बात भी कही गई है.
सड़क पर वाहन चलाने में होगी परेशानी
डीटीओ केके राजहंस ने रामगढ़ जिले के लगभग 900 डिफॉल्टर वाहन मालिकों को नोटिस दिया है. इन वाहन मालिकों ने 1 से 2 साल के अंदर लगभग एक करोड़ रूपए टैक्स का भुगतान नहीं किया है. अगर 15 दिनों के अंदर बकाए राशि जमा नहीं करने पर उन पर सर्टिफिकेट केस करने की बात भी कही गई है. इसके साथ ही उन सभी वाहनों के नंबर को भी ऑनलाइन ब्लॉक कर दिया जाएगा. ब्लॉक करने के कारण वाहन मालिक न हीं प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं न ही इंश्योरेंस करवा सकते हैं न ही टैक्स दे सकते हैं. जिसके कारण सड़क पर वाहन चलाने में भी उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- छेड़खानी का विरोध करने पर छात्र नेता के साथ मारपीट, दबोचा गया आरोपी
डिफॉल्टर वाहन मालिकों में हड़कंप
इस नोटिस के बाद जिले के डिफॉल्टर वाहन मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है. पांच वाहन मालिकों ने मंगलवार को बकाए की रकम भी जमा कराई है. जो वाहन मालिक बकाए की रकम जमा नहीं कराएंगे उन पर गाज गिरनी तय है. बता दें कि रामगढ़ जिले में परिवहन विभाग ने अब तक लगभग एक सौ गाड़ियों के नंबर को ब्लॉक किया है जो जांच के दौरान या तो अपनी गाड़ी को लेकर भाग गए हैं या फिर उन्होंने फाइन नहीं कटाया है. जब भी यह गाड़ियां पकड़ी जाएंगे तब उन पर जुर्माना बढ़ जाएगा और वे जब तक जुर्माने की राशि नहीं देंगे तब तक उनका इंश्योरेंस पोल्यूशन या टैक्स फ्री नहीं कट पाएगा. यही नहीं लगभग 500 के करीब ड्राइविंग लाइसेंस को सस्पेंड किया गया है जो नियम के तहत ड्राइविंग नहीं करते पाए गए थे.