रामगढ़: कोरोना वायरस को लेकर देश से लेकर विदेश तक एहतियात बरता जा रहा है. ऐसे में रामगढ़ में भी तीन संदिग्ध मरीजों को 14 दिनों के लिए उन्हीं के घर में एक अलग कमरे में केयरटेकिंग के लिए रखा गया है, उनके ब्लड सैंपल की जांच के लिए रिम्स भेजा गया है.
ये भी देखें- कोरोना इफेक्टः कांग्रेस विधायक दीपिका रिम्स में हुईं क्वारंटाइन, अमेरिका से लौटते ही पहुंची हॉस्पिटल
तीसरा संदिग्ध युवक अरगड्डा का रहने वाला है, यह सऊदिया के ओमान से 10 मार्च को कोलकाता लौटा था. वहां पर वह 3 दिनों तक रहा. उसका स्क्रीनिंग भी किया गया था, लेकिन यहां आने पर उसे भी सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत हुई है. यहां डॉक्टर ने संदिग्ध मानते हुए होम आइसोलेशन घर में ही एक सेपरेट रूम में रहने की सलाह दी गई है. तीनों संदिग्धों पर डॉक्टरों की टीम ने नजर रखी हुई है और इन लोगों को अभी वर्तमान में 14 दिनों तक उन्हीं के घर में अलग कमरों में रखा गया है और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखने को कहा गया है.
सिविल सर्जन नीलम चौधरी ने बताया कि सभी संदिग्धों को मामूली खांसी जुखाम है, लेकिन संदिग्ध होने के कारण होम कोरेंटाइन (होम आइसोलेशन) में रखा गया है. वहां पर ब्लॉक लेवल से संबंधित मेडिकल इंचार्ज उन पर नजर बनाए रखेंगे और समय-समय पर उनका इलाज करते रहेंगे.