ETV Bharat / state

गुलाब चक्रवात का असर: दामोदर और भैरवी नदी में अचानक आई बाढ़, तेज धार के कारण बह गए लाखों के सामान - Damodar and Bhairavi river

रामगढ़ में गुलाब चक्रवात का असर देखा जा रहा है. दो नदियों दामोदर और भैरवी नदी में उफान के कारण मां छिन्नमस्तिका मंदिर के पास बने दुकानों को लाखों का नुकसान हुआ है. नदी में तेज बहाव को देखते हुए नदी के पास नहीं जाने की चेतावनी दी जा रही है.

effect of gulab cyclone
गुलाब चक्रवात का असर
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 10:39 AM IST

Updated : Oct 1, 2021, 12:45 PM IST

रामगढ़: झारखंड में चक्रवाती तूफान गुलाब का असर देखा जा रहा है. कई इलाकों में मध्यम तो कई जगह भारी बारिश हुई है. भारी बारिश से रामगढ़ जिले में दामोदर और भैरवी नदी में अचानक बाढ़ जैसे हालात दिख रहे हैं. मां छिन्मस्तिका मंदिर से सटे दुकानों में रखा लाखों का सामान नदी में तेज बहाव और बाढ़ के कारण बह गया है.

ये भी पढ़ें- रामगढ़ में भैरवी नदी का रौद्र रूप, छिन्नमस्तिका मंदिर की सीढ़ियां डूबीं, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

अचानक बाढ़ से भारी नुकसान

विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्मस्तिका मंदिर के पास चक्रवात गुलाब का असर देखा जा रहा है. दामोदर और भैरवी नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण छिलका पुल के ऊपर से तेज गति से पानी का बहाव होने लगा है. दामोदर और भैरवी नदियों से सटे फूल प्रसाद और मनिहारी की दुकानों में पानी घुस गया है. नदी में तेज बहाव के कारण सैंकड़ों बांस बल्ली और दूसरे दुकानों के सामान पानी में बह गए हैं. नदी के जलस्तर बढ़ने की सूचना पर जब तक दुकानदार अपने दुकान के सामान को हटा पाते तब तक बहाव और तेज हो गया और दुकानदार अपना सामान नहीं बचा पाए. जिससे दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है.

देखें वीडियो

नदी के किनारे नहीं जाने की सलाह

नदी में तेज बहाव को देखते हुए स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को नदी से दूर रहने की चेतावनी दी जा रही है. पुजारी लोकेश पंडा के मुताबिक नदी में काफी तेज बहाव है. ऐसे में उसके किनारे जाना खतरनाक साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस समय नदी से जितनी दूर रहा जाए भक्तों के लिए उतना ही अच्छा होगा.

चक्रवात को लेकर जारी हुआ था अलर्ट

बता दें कि मौसम विभाग ने गुलाब चक्रवात को लेकर पहले ही येलो अलर्ट जारी कर दिया था. मौसम विभाग के द्वारा रामगढ़, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग में इस चक्रवात के ज्यादा असर की संभावना जताई गई थी. भैरवी और दामोदर नदी में उफान को भी गुलाबी चक्रवात का ही असर माना जा रहा है.

रामगढ़: झारखंड में चक्रवाती तूफान गुलाब का असर देखा जा रहा है. कई इलाकों में मध्यम तो कई जगह भारी बारिश हुई है. भारी बारिश से रामगढ़ जिले में दामोदर और भैरवी नदी में अचानक बाढ़ जैसे हालात दिख रहे हैं. मां छिन्मस्तिका मंदिर से सटे दुकानों में रखा लाखों का सामान नदी में तेज बहाव और बाढ़ के कारण बह गया है.

ये भी पढ़ें- रामगढ़ में भैरवी नदी का रौद्र रूप, छिन्नमस्तिका मंदिर की सीढ़ियां डूबीं, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

अचानक बाढ़ से भारी नुकसान

विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्मस्तिका मंदिर के पास चक्रवात गुलाब का असर देखा जा रहा है. दामोदर और भैरवी नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण छिलका पुल के ऊपर से तेज गति से पानी का बहाव होने लगा है. दामोदर और भैरवी नदियों से सटे फूल प्रसाद और मनिहारी की दुकानों में पानी घुस गया है. नदी में तेज बहाव के कारण सैंकड़ों बांस बल्ली और दूसरे दुकानों के सामान पानी में बह गए हैं. नदी के जलस्तर बढ़ने की सूचना पर जब तक दुकानदार अपने दुकान के सामान को हटा पाते तब तक बहाव और तेज हो गया और दुकानदार अपना सामान नहीं बचा पाए. जिससे दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है.

देखें वीडियो

नदी के किनारे नहीं जाने की सलाह

नदी में तेज बहाव को देखते हुए स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को नदी से दूर रहने की चेतावनी दी जा रही है. पुजारी लोकेश पंडा के मुताबिक नदी में काफी तेज बहाव है. ऐसे में उसके किनारे जाना खतरनाक साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस समय नदी से जितनी दूर रहा जाए भक्तों के लिए उतना ही अच्छा होगा.

चक्रवात को लेकर जारी हुआ था अलर्ट

बता दें कि मौसम विभाग ने गुलाब चक्रवात को लेकर पहले ही येलो अलर्ट जारी कर दिया था. मौसम विभाग के द्वारा रामगढ़, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग में इस चक्रवात के ज्यादा असर की संभावना जताई गई थी. भैरवी और दामोदर नदी में उफान को भी गुलाबी चक्रवात का ही असर माना जा रहा है.

Last Updated : Oct 1, 2021, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.