रामगढ़: जिले में खुलेआम बिक रहे सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी ने कार्रवाई की है (Raid for sale of Single Use plastic in Ramgarh). जिसके तहत भारी मात्रा में एक गोदाम में रखे थर्माकोल प्लेट, प्लास्टिक गिलास, थर्माकोल गिलास, थर्माकोल कटोरी बरामद किया गया है. जिसके बाद गोदाम संचालक पर एफआईआर करने की तैयारी चल रही है.
प्रतिबंध के बावजूद प्लास्टिक की बिक्री: आपको बताते चलें कि भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. बावजूद इसके रामगढ़ जिले के छावनी परिषद क्षेत्र नगर परिषद क्षेत्र के साथ-साथ पूरे जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री खुले तौर पर सभी जगहों पर हो रही है. इसके अलावा सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.
अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल अधिकारी रामगढ़ थाना पुलिस और नगर परिषद के सिटी मैनेजर के साथ रामगढ़ शहर के पुरनी मंडप गोलपार क्षेत्र में छापेमारी के दौरान एक गोदाम में सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलीथिन बैग, थर्माकोल प्लेट, प्लास्टिक गिलास आदि जब्त किया गया है. इसके बाद इस संबंधित मुद्दे पर रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पुलिस कार्रवाई कर रही है: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जावेद हुसैन ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक 1 जुलाई से पूरी तरह बैन है. बावजूद इसके सिंगल यूज प्लास्टिक थर्माकोल प्लेट बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी. इसी को लेकर कार्रवाई की गई है. हालांकि स्टॉक नया है या पुराना इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि यह स्टॉक नया है या पुराना. उन्होंने रामगढ़ जिलावासियों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने की अपील की है.