रामगढ़: जिले में लॉकडाउन की अवधि बढ़ जाने के बाद भी कुछ लोग बेवजह घर से निकल कर पुलिस को परेशान कर रहे थे. जिसके बाद एसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अपनी सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. और बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने के साथ साथ उनके वाहनों को जब्त किया जाने लगा है और लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है.
क्या है एसपी का कहना
पुलिस कप्तान प्रभात कुमार का कहना है कि जप्त सभी वाहनों को लॉक डाउन की अवधि समाप्त होने के बाद जुर्माना लेकर छोड़ दिया जायेगा. पुलिस कप्तान प्रभात कुमार ने भी निर्देश जारी करते हुए कहा है कि लोग दो पहिया वाहन पर एक और चार पहिया वाहन पर दो व्यक्ति ही सफर कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें. बाहर निकलने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग शारीरिक दूरी हमेशा बना कर रखें. जरूरी ना हो तो घर से ना निकले. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के द्वारा जारी किए गए नियम कानून का पालन करें.
लॉकडाउन खत्म होने के बाद छोड़े जायेंगे जब्त वाहन
जब्त सभी 400 वाहनों को लॉकडाउन की समय सीमा समाप्त खत्म होने के बाद जुर्माना वसूल कर छोड़ा जाएगा. पुलिस के सख्ती दिखाने के बाद बेवजह घरों से निकलने वाले लोग भी घरों में ही रहने के लिए मजबूर हो गए हैं. भुरकुंडा कोयलांचल में पुलिस के इस कड़े रुख के बाद लोगों ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना शुरू कर दिया है. जिसका असर भी दिखने लगा है.