ETV Bharat / state

भारतीय सेना में शामिल हुए 355 जवान, 'कसम परेड' में खाई देश सेवा के लिए मर मिटने की कसम - झारखंड न्यूज

जिले के किला हरी ड्रिल स्क्वायर में देश की सबसे पुरानी रेजिमेंट पंजाब रेजीमेंट सेंटर के147वीं कसम परेड का आयोजन किया गया. इसमें 355 नव प्रशिक्षित जवानों ने श्रीमद भगवत गीता और गुरु ग्रंथ साहिब को साक्षी मान देश सेवा के लिए शपथ लिया और भारतीय सेना का अभिन्न हिस्सा बन गए.

भारतीय सेना में शामिल हुए 355 जवान
author img

By

Published : Feb 9, 2019, 2:15 PM IST

रामगढ़ः जिले के किला हरी ड्रिल स्क्वायर में देश की सबसे पुरानी रेजिमेंट पंजाब रेजीमेंट सेंटर के147वीं कसम परेड का आयोजन किया गया. इसमें 355 नव प्रशिक्षित जवानों ने श्रीमद भगवत गीता और गुरु ग्रंथ साहिब को साक्षी मान देश सेवा के लिए शपथ लिया और भारतीय सेना का अभिन्न हिस्सा बन गए. भारतीय सेना के अंग बनने पर जवान काफी खुश दिखे.

भारतीय सेना में शामिल हुए 355 जवान
undefined

9 महीने के कड़ी मेहनत के बाद नव प्रशिक्षित जवानों को आज सैनिक का दर्जा हासिल हुआ. पंजाब रेजीमेंट सेंटर के कसम परेड समारोह के मुख्य अतिथि पंजाब रेजीमेंट सेंटर के ब्रिगेडियर संजीव सोनी ने नव प्रशिक्षित सैनिकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सभी एकजुट होकर देश की सेवा करें. कड़ी मेहनत, सच्ची लगन, वफादारी और दृढ़ निश्चय से काम करें. देश के आंतरिक और बाहरी बाधाओं में सेना देश के लिए अंतिम विकल्प का होता है. भारतीय सेना में शामिल होना सम्मान और बहुत ही जिम्मेवारी का विषय है. विश्वास और जिम्मेदारी पर खरा उतरना जरुरी है.

ये भी पढ़ें- वैलेंटाइन वीक पर जानिए Valentine's Day से जुड़ी खास बातें

पंजाब रेजीमेंट सेंटर कसम परेड को देखने के लिए जवानों के परिजन के साथ-साथ स्कूल के छात्र-छात्राओं और रेजीमेंट के सैन्य अधिकारी जेसीओ, इनसीयूजो जवान, आर्मी स्कूल के छात्र छात्राओं सहित परिवार के लोगों ने बड़ी संख्या में ड्रिल स्क्वायर में मौजूद रहे. परिजन भी काफी खुश थे कि उनका बेटा देश की सेना का अंग बन गया है और देश की रक्षा कर रहा है.

undefined

रामगढ़ः जिले के किला हरी ड्रिल स्क्वायर में देश की सबसे पुरानी रेजिमेंट पंजाब रेजीमेंट सेंटर के147वीं कसम परेड का आयोजन किया गया. इसमें 355 नव प्रशिक्षित जवानों ने श्रीमद भगवत गीता और गुरु ग्रंथ साहिब को साक्षी मान देश सेवा के लिए शपथ लिया और भारतीय सेना का अभिन्न हिस्सा बन गए. भारतीय सेना के अंग बनने पर जवान काफी खुश दिखे.

भारतीय सेना में शामिल हुए 355 जवान
undefined

9 महीने के कड़ी मेहनत के बाद नव प्रशिक्षित जवानों को आज सैनिक का दर्जा हासिल हुआ. पंजाब रेजीमेंट सेंटर के कसम परेड समारोह के मुख्य अतिथि पंजाब रेजीमेंट सेंटर के ब्रिगेडियर संजीव सोनी ने नव प्रशिक्षित सैनिकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सभी एकजुट होकर देश की सेवा करें. कड़ी मेहनत, सच्ची लगन, वफादारी और दृढ़ निश्चय से काम करें. देश के आंतरिक और बाहरी बाधाओं में सेना देश के लिए अंतिम विकल्प का होता है. भारतीय सेना में शामिल होना सम्मान और बहुत ही जिम्मेवारी का विषय है. विश्वास और जिम्मेदारी पर खरा उतरना जरुरी है.

ये भी पढ़ें- वैलेंटाइन वीक पर जानिए Valentine's Day से जुड़ी खास बातें

पंजाब रेजीमेंट सेंटर कसम परेड को देखने के लिए जवानों के परिजन के साथ-साथ स्कूल के छात्र-छात्राओं और रेजीमेंट के सैन्य अधिकारी जेसीओ, इनसीयूजो जवान, आर्मी स्कूल के छात्र छात्राओं सहित परिवार के लोगों ने बड़ी संख्या में ड्रिल स्क्वायर में मौजूद रहे. परिजन भी काफी खुश थे कि उनका बेटा देश की सेना का अंग बन गया है और देश की रक्षा कर रहा है.

undefined
Intro:देश की सबसे पुरानी रेजिमेंट पंजाब रेजीमेंट सेंटर रामगढ़ के किला हरी ड्रिल स्क्वायर में ys 147वी कसम परेड का आयोजन किया गया जिसमें 355 नव प्रशिक्षित जवानों ने श्रीमद भगवत गीता और गुरु ग्रंथ साहिब को साक्षी मानकर देश सेवा के लिए मर मिटने को तैयार होने की शपथ लेकर भारतीय सेना का अभिन्न अंग बन गए भारतीय सेना के अंग बनने पर जवानों में भी काफी खुशी देखी गई । ..


Body:9 महीने के कड़े परिश्रम के बाद इन नव प्रशिक्षित जवानों को आज सैनिक का दर्जा हासिल हुआ है इस दौरान पंजाब रेजीमेंट सेंटर के कसम परेड समारोह में मुख्य अतिथि पंजाब रेजीमेंट सेंटर के ब्रिगेडियर संजीव सोनी थे उन्होंने कहा कि एकजुट होकर भारतीय सेना किसान से ऊपर उठाने के लिए कड़ी मेहनत सच्ची लगन वफादारी व दृढ़ निश्चय से काम करना है देश के आंतरिक एवं बाहरी बाधाओं की स्थिति में हमारी सेना देश के लिए अंतिम विकल्प का रूप है यह हमारे लिए सम्मान के साथ बहुत ही जिम्मेवारी का विषय है जो विश्वास और जिम्मेदारी हमारे ऊपर सौंपी गई है निश्चित रूप से उसे निभाना होगा और अपेक्षाओं के ऊपर खरा उतरने भी होगा । वाइट संजीव सोनी ब्रिगेडियर पंजाब रेजीमेंट सेंटर कसम परेड को देखने के लिए किला हरी ड्रिल में जवानों के परिजन के साथ-साथ स्कूल के छात्र-छात्राओं और रेजीमेंट के सैन्य अधिकारी जेसीओ इनसीयूजो जवान आर्मी स्कूल के छात्र छात्राएं व परिवार के लोग बड़ी संख्या में ड्रिल स्क्वायर में मौजूद थे परिजन भी काफी खुश थे कि अब उनका बेटा देश की सेना का अंग बन गया है और देश की रक्षा उसके कंधे पर है


Conclusion:देश की सबसे पुरानी पंजाब रेजीमेंट सेंटर में इन 355 नव प्रशिक्षित जवानों ने परेड की और मिलिट्री बैंड द्वारा बजाई गई धुन कदम कदम बढ़ाए जा के साथ अन्तिम पग की ओर प्रस्थान किया ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.