रामगढ़: कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग और रामगढ़ जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायजा लेने के लिए झारखंड प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता गुरुवार को रामगढ़ पहुंचे थे. इस दौरान सर्किट हाउस के बाहर कांग्रेसी नेतागण और वहां मौजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने की अपील की, लेकिन इस दौरान सर्किट हाउस के बाहर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को कार्यकर्ता अपना चेहरा दिखाने के चक्कर में चारों तरफ से घेर लिया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ती रही. जहां एक तरफ झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाते नजर आएं. वहीं, दूसरी ओर उन्हीं के सामने अगल-बगल सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी.