रामगढ़: प्रदेश में प्रवासी मजदूरों की बड़े पैमाने पर वापसी हो रही है. पंजाब के मोहाली से चलकर मंगलवार को विशेष श्रमिक ट्रेन 1,216 प्रवासी मजदूर और अन्य नागरिक को लेकर रामगढ़ जिले के बरकाकाना रेलवे स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन में लगभग झारखंड के 21 जिलों के लोग पहुंचे हैं.
बता दें कि एक और श्रमिक स्पेशल ट्रेन पंजाब के जालंधर से बरकाकाना जंक्शन पहुंची थी, तब अव्यवस्था का आलम देखने को मिला था. बसों की संख्या कम होने के कारण एक ही बस में क्षमता से अधिक श्रमिकों को भेजा गया था.
इस खबर को दिखाए जाने के बाद असर हुआ और मंगलवार को ट्रेन से पहुंचे लोगों के लिए व्यवस्था मुकम्मल की गई. झारखंड के जिलों से आने वाले मजिस्ट्रेट द्वारा बसों की क्षमता के अनुसार श्रमिकों को बैठाकर उनके जिलों तक ले जाया गया.
जानकारी के अनुसार रामगढ़ पहुंचे प्रवासी मजदूर और अन्य लोगों की स्क्रीनिंग नहीं की गई. अधिकारियों ने बताया कि सभी प्रवासी मजदूरों और अन्य लोगों की उनके जिले में पहुंचने के बाद संबंधित जिला प्रशासन द्वारा स्क्रीनिंग की जाएगी.
प्रवासी मजदूरों और नागरिकों से बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा पूरे बरकाकाना रेलवे स्टेशन परिसर में माइकिंग की व्यवस्था की गई थी. इसके माध्यम से समय-समय पर सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.