रामगढ़: हिंदी फिल्म बधाई हो बेटी हुई है की शूटिंग करने बरकाकाना रेलवे साइडिंग कलाकारों की टीम पहुंची. जहां स्थानीय कलाकारों को भी इस फिल्म में जगह दी गई है. इस फिल्म में लड़कियों के कई किरदारों को दर्शाया गया है. रेलवे साइडिंग में हुई शूटिंग देखने के लिए भारी संख्या में आस पास के ग्रामीण और लोगों की भीड़ जुटी रही. सनातन वर्ड प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के बैनर तले इस फिल्म की शूटिंग की जा रही है.
कई जगहों पर हुई फिल्म की शूटिंग
फिल्म में अभिनेता की भूमिका सुदीप पांडेय और अभिनेत्री की भूमिका में यामिनी काम कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में कई जगहों पर करने के बाद फिल्म के कलाकारों ने पतरातू डैम पर्यटन स्थल क्षेत्र में शूटिंग की. जिसके बाद बरकाकाना रेलवे साइडिंग में कलाकारों ने शूटिंग किया.
क्या है फिल्म की स्टोरी
महिलाओं के मान- सम्मान और सामाजिक उत्थान पर इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. लड़कियों को समाज में सम्मान की दृष्टि से देखा जाए. भ्रूण हत्या जैसे मामलों के प्रति लोगों में जागरूकता लाई जाए. सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए लोगों का नजरिया बदले. दहेज प्रथा जैसे मामलों पर रोक लगे. लड़कियों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा दी जाए. यही इस फिल्म की स्टोरी है. समाज के अंतिम व्यक्ति को यह बताना है कि बेटियां आज बोझ नहीं हैं. जब यह बेटी पढ़-लिख कर अफसर बन जाती है, तब घरवालों को गर्व होता है. इस फिल्म के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है ताकि लोग बेटियों को बोझ न समझें. बेटियां आज बेटों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं.
ये भी देखें- ETV BHARAT IMPACT: लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर कोरोना से बचाव की हुई जांच
गरीब लड़की पर आधारित फिल्म
इस फिल्म में गरीब लड़की के बारे में दिखाया गया है, जो बहुत संघर्ष कर अपने मुकाम पर पहुंचती है और भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी बनती है. इस मुकाम को हासिल करने पर जब लड़की अपनी मां के पास जाती है तो मां को बहुत गर्व होता है और अन्यास ही उसके आंसू निकल आते हैं.