ETV Bharat / state

रजरप्पा मंदिर में दूर दराज से पहुंच रहे भक्त, शरीर पर नौ कलश रख व्रत कर रही महिला आकर्षण का केंद्र बनी - झारखंड न्यूज

शारदीय नवरात्रि 2022 (Shardiya navratri puja 2022) में रजरप्पा मंदिर (Rajrappa temple ramgarh) में पूजा अर्चना के लिए इन दिनों देश भर से भक्त पहुंच रहे हैं. बिहार से यहां पहुंची एक महिला आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. यह महिला अपने शरीर पर नौ कलश रखकर निर्जला व्रत रख रही है.

Shardiya navratri puja 2022 in Rajrappa temple ramgarh woman from bihar fast with nine urns on body became attraction
शरीर पर नौ कलश रख व्रत कर रही महिला आकर्षण का केंद्र बनी
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 6:40 PM IST

रामगढ़: देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में भी कलश स्थापना (Rajrappa temple ramgarh ) की गई है. यहां शारदीय नवरात्रि (Shardiya navratri puja 2022) को लेकर पूजा-अर्चना की जा रही है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर मां की पूजा अर्चना कर रहे हैं. वहीं शारदीय नवरात्रि में एक महिला भक्त अपने शरीर पर 9 कलश रखकर निर्जला व्रत कर रही है.

ये भी पढ़ें-शारदीय नवरात्रि 2022: ऐसे करें मां ब्रह्मचारिणी की उपासना, जानें पूजन विधि, मंत्र और कथा

नवरात्रि के मौके पर मां छिन्नमस्तिका के दर्शन के लिए श्रद्धालु देश के कोने-कोने से यहां पहुंच रहे हैं और मां का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. इन्हीं में से एक महिला श्रद्धालु जो बिहार से मां छिन्नमस्तिका मंदिर के पास यज्ञशाला में पहुंची है, वह लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी है. बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत घोड़दौड़ की चंचला देवी अपने सीने पर 9 कलश रखकर मां की आराधना में लीन हैं. अपने सीने पर 9 कलश रखकर 9 दिनों तक निर्जला शारदीय नवरात्रि व्रत रखेंगी.

देखें पूरी खबर


भक्त चंचला देवी के पति मुन्ना सिंह ने बताया कि मेरी पत्नी 2013 से नवरात्रि में इसी तरह से 9 दिनों तक अपने सीने पर 9 कलश रखकर निर्जला व्रत रहती है और 9 दिनों के पूर्णाहुति के बाद ही ये अन्न जल ग्रहण करती हैं. कोई विशेष मन्नत नहीं है बल्कि मां की आराधना व सुख समृद्धि के लिए यह नवरात्रि में 9 कलश रखकर अपनी श्रद्धा अर्पित करती है.

रामगढ़: देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में भी कलश स्थापना (Rajrappa temple ramgarh ) की गई है. यहां शारदीय नवरात्रि (Shardiya navratri puja 2022) को लेकर पूजा-अर्चना की जा रही है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर मां की पूजा अर्चना कर रहे हैं. वहीं शारदीय नवरात्रि में एक महिला भक्त अपने शरीर पर 9 कलश रखकर निर्जला व्रत कर रही है.

ये भी पढ़ें-शारदीय नवरात्रि 2022: ऐसे करें मां ब्रह्मचारिणी की उपासना, जानें पूजन विधि, मंत्र और कथा

नवरात्रि के मौके पर मां छिन्नमस्तिका के दर्शन के लिए श्रद्धालु देश के कोने-कोने से यहां पहुंच रहे हैं और मां का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. इन्हीं में से एक महिला श्रद्धालु जो बिहार से मां छिन्नमस्तिका मंदिर के पास यज्ञशाला में पहुंची है, वह लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी है. बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत घोड़दौड़ की चंचला देवी अपने सीने पर 9 कलश रखकर मां की आराधना में लीन हैं. अपने सीने पर 9 कलश रखकर 9 दिनों तक निर्जला शारदीय नवरात्रि व्रत रखेंगी.

देखें पूरी खबर


भक्त चंचला देवी के पति मुन्ना सिंह ने बताया कि मेरी पत्नी 2013 से नवरात्रि में इसी तरह से 9 दिनों तक अपने सीने पर 9 कलश रखकर निर्जला व्रत रहती है और 9 दिनों के पूर्णाहुति के बाद ही ये अन्न जल ग्रहण करती हैं. कोई विशेष मन्नत नहीं है बल्कि मां की आराधना व सुख समृद्धि के लिए यह नवरात्रि में 9 कलश रखकर अपनी श्रद्धा अर्पित करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.