रामगढ़: जिले के गोला प्रखंड के मगनपुर में एक निजी स्कूल के बच्चे ने कोरोना की रफ्तार थामने के लिए फ्यूमिगेशन टनल यानी सेनेटाइजर रूम बनाया गया है. जब कोई इस टनल में प्रवेश करेगा, फ्यूमिगेशन स्प्रे शुरू हो जाएगा और पूरा शरीर सेनेटाइज हो जाएगा.
बच्चे ने दिखाई अपनी प्रतिभा
स्कूल खुलने पर बच्चे स्कूल के अंदर इस कक्ष से होकर ही प्रवेश करेंगे. एक छोटे से कस्बे के बच्चे की सेनेटाइजर मशीन बनाने की जज्बे को सभी सलाम कर रहे है. स्कूल खुलने के बाद इसे स्कूलों में दिया जाएगा. इस बच्चे की प्रतिभा को और निखारने और इसे आगे बढ़ाने में निजी स्कूल के शिक्षक और सामाजिक संस्था भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. संस्था के प्रिंसिपल ने बताया कि जैसे ही बच्चे ने उनसे बोला कि वह सेनेटाइजर मशीन बनाना चाहता है. वैसे ही वो इस काम में लग गए.
![School children set up sanitation room in Ramgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6970901_school.jpg)
ये भी पढ़ें-धनबाद: दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की छुट्टी, DC ने की विदाई
लोग पहुंच रहे हैं मशीन देखने
इस सेनेटाइजर मशीन को बनाने वाले छात्र ने बताया कि हमारे देश में कोरोना महामारी फैला हुआ. इसलिए उसके मन में आया कि इससे बचने के लिय क्यों न सैनिटाइजर मशीन बनाया जाय. वहीं, इस छात्र की कला को देखने गोला पुलिस पदाधिकारी भी पहुंचे और उसके इस कार्य की सराहना की.
![School children set up sanitation room in Ramgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6970901_school2.jpg)