रामगढ़: जिला के बरकाकाना के आरपीएफ रेलवे कॉलोनी में हुई 3 लोगों की हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. लोगों ने रामगढ़-पतरातू मार्ग को जाम कर हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.
सड़क जाम कर रहे लोगों ने आरोपी आरपीएफ जवान पवन सिंह की गिरफ्तारी की लगातार मांग कर रहे हैं, साथ ही मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने और उनके परिजनों को नौकरी देने पर अड़े हुए हैं. लोगों का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता तब तक वे सड़क पर से नहीं हटेंगे.
वहीं, बरकाकाना थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में हमलोग भी मृतकों के परिजनों के साथ हैं. थाना प्रभारी रघु राय कोटवार ने जानकारी दी कि ज्लद ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उसे कड़ी सजा दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- सड़क दुर्घटना में ट्रक और दूध वाहन में टक्कर, एक शख्स की मौत, लोग लूटते रहे दूध
घर में घुसकर आरपीएफ जवान ने की फायरिंग
आपको बता दें कि शनिवार देर रात आरपीएफ के जवान पवन सिंह ने सरकारी पिस्टल से अशोक राम के घर में घुसकर पांच सदस्यों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिसमें सभी बुरी तरह घायल हो गए थे. फायरिंग की आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग वहां पहुंचे तो देखा सभी लोग नीचे गिरे हुए हैं और कराह रहे हैं. तब लोगों ने सभी को आनन-फानन में रेल अस्पताल लाया, जहां अशोक राम की पत्नी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं इलाज के दौरान अशोक राम की भी मौत हो गई, जबकि रांची ले जाने के दौरान अशोक राम की बड़ी बेटी की मौत भी रास्ते में ही हो गई.
दूध लेने के बहाने आरपीएफ जवान घुसे थे घर में
अशोक राम के परिजनों का कहना है कि नशे में धुत आरपीएफ जवान दूध मांगने के बहाने घर में घुसा और फायरिंग कर दी. घटना के बाद रांची से सीआईडी फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम पहुंचकर घटनास्थल से फिंगरप्रिंट्स कलेक्ट किया है. हालांकि, अब तक आरोपी आरपीएफ जवान की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इस मामले में आरपीएफ के कोई भी अधिकारी कुछ बोलने से इनकार कर रहे हैं.