ETV Bharat / state

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें: पतरातू-भुरकुंडा रेल लाइन में एनआई वर्क के कारण बदले कई ट्रेनों के रूट - एनआई वर्क के कारण प्रभावित

पतरातू-भुरकुंडा के बीच रेल लाइन में मेजर एनआई वर्क होने को लेकर इस रेलखंड पर 17 से 22 जनवरी तक कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इस कारण कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव हुआ है तो कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

train, ट्रेन
स्टेशन पर खड़ी ट्रेन
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 10:47 PM IST

रामगढ़: धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत सीआईसी सेक्शन में पतरातू-भुरकुंडा के बीच रेल लाइन में मेजर एनआई वर्क होने को लेकर इस रेलखंड पर 17 से 22 जनवरी तक कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. चोपन-गोमो के बीच चलने वाली महत्वपूर्ण पैसेंजर का परिचालन 17 जनवरी से लगभग एक सप्ताह तक परिचालन स्थगित रहेगा.

देखें पूरी खबर

कई ट्रेन रद्द
दरअसल, भुरकुंडा और पतरातू स्टेशन पर एनआई वर्क के कारण गोमो-चोपन पैसेंजर 17-22 जनवरी, चोपन इलाहाबाद चोपन पैसेंजर 18- 23 जनवरी, बरवाडीह-गोमो पैसेंजर 17-22 जनवरी, चोपन-गोमो पैसेंजर 19-24 जनवरी, बरवाडीह गोमो पैसेंजर 19- 24 जनवरी तक रद्द रहेगी.

ये भी पढ़ें- कोर्ट के 34 सवालों का लालू यादव ने दिया सरलता से जवाब, 20 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

जम्मूतवी टाटा एक्सप्रेस के रूट में भी बदलाव
इसके अलावा हटिया से खुलने वाली हटिया चोपन इंटरसिटी 18 से 20 तक रांची बरकाकाना टोरी के बजाय रांची लोहरदगा टोरी के रास्ते होकर जाएगी, चोपन से खुलने वाली चोपन हटिया इंटरसिटी एक्सप्रेस 17, 19 और 22 को टोरी बरकाकाना रांची के बजाय टोरी लोहरदगा रांची के रास्ते चलेगी. जम्मूतवी टाटा एक्सप्रेस 15 से 20 जनवरी तक टोरी-बरकाकाना-मुरी-रांची के बजाए टोरी-लोहरदगा रांची होकर जाएगी.

रामगढ़: धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत सीआईसी सेक्शन में पतरातू-भुरकुंडा के बीच रेल लाइन में मेजर एनआई वर्क होने को लेकर इस रेलखंड पर 17 से 22 जनवरी तक कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. चोपन-गोमो के बीच चलने वाली महत्वपूर्ण पैसेंजर का परिचालन 17 जनवरी से लगभग एक सप्ताह तक परिचालन स्थगित रहेगा.

देखें पूरी खबर

कई ट्रेन रद्द
दरअसल, भुरकुंडा और पतरातू स्टेशन पर एनआई वर्क के कारण गोमो-चोपन पैसेंजर 17-22 जनवरी, चोपन इलाहाबाद चोपन पैसेंजर 18- 23 जनवरी, बरवाडीह-गोमो पैसेंजर 17-22 जनवरी, चोपन-गोमो पैसेंजर 19-24 जनवरी, बरवाडीह गोमो पैसेंजर 19- 24 जनवरी तक रद्द रहेगी.

ये भी पढ़ें- कोर्ट के 34 सवालों का लालू यादव ने दिया सरलता से जवाब, 20 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

जम्मूतवी टाटा एक्सप्रेस के रूट में भी बदलाव
इसके अलावा हटिया से खुलने वाली हटिया चोपन इंटरसिटी 18 से 20 तक रांची बरकाकाना टोरी के बजाय रांची लोहरदगा टोरी के रास्ते होकर जाएगी, चोपन से खुलने वाली चोपन हटिया इंटरसिटी एक्सप्रेस 17, 19 और 22 को टोरी बरकाकाना रांची के बजाय टोरी लोहरदगा रांची के रास्ते चलेगी. जम्मूतवी टाटा एक्सप्रेस 15 से 20 जनवरी तक टोरी-बरकाकाना-मुरी-रांची के बजाए टोरी-लोहरदगा रांची होकर जाएगी.

Intro:धनबाद रेल मंडल अंतर्गत सीआईसी सेक्शन में पतरातू-भुरकुंडा के बीच रेल लाइन में मेजर एनआई वर्क होने को लेकर इस रेलखंड पर 17 से 22 जनवरी तक कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा़


Body:चोपन-गोमो के बीच चलनेवाली महत्वपूर्ण पैसेंजर का परिचालन को अगले 17 जनवरी से लगभग एक सप्ताह तक परिचालन स्थगित रहेगा।


भुरकुंडा और पतरातू स्टेशन पर एनआई कार्य के कारण गोमो चोपन पैसेंजर 17-22 जनवरी, चोपन इलाहाबाद चोपन पैसेंजर 18- 23 जनवरी, बरवाडीह-गोमो पैसेंजर 17-22 जनवरी, चोपन गोमो पैसेंजर 19-24 जनवरी, बरवाडीह गोमो पैसेंजर 19- 24 जनवरी तक रद्द रहेगी़ इसके अलावा हटिया से खुलने वाली हटिया चोपन इंटरसिटी 18 से 20 तक रांची बरकाकाना टोरी के बजाय रांची लोहरदगा टोरी के रास्ते होकर जायेगी़ चोपन से खुलने वाली चोपन हटिया इंटरसिटी एक्सप्रेस 17, 19 व 22 को टोरी बरकाकाना रांची के बजाय टोरी लोहरदगा रांची के रास्ते चलेगी़ जम्मूतवी टाटा एक्सप्रेस 15 से 20 जनवरी तक टोरी-बरकाकाना-मुरी-रांची के बजाय टोरी लोहरदगा रांची होकर जायेगीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.