रामगढ़ः मौत की घाटी कहे जाने वाले चुटुपालु घाटी में भीषण सड़क हादसा हुआ. लोहा लदा अनियंत्रित ट्रेलर पलटकर क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में चालक और खलासी ट्रेलर के केबिन में फंस गए. घंटों की मशक्कत के बाद दोनों को गंभीर स्थिति में निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
इसे भी पढ़ें- Road Accident in Ranchi: तेज रफ्तार कार ने तीन युवक को कुचला, एक की मौत, लोगों ने किया रोड जाम
सोमवार शाम रांची से हजारीबाग जा रहा लोहे से लदा ट्रेलर घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे ट्रेलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसकी वजह से चालक और खलासी ट्रेलर के केबिन में बुरी तरह फंस गए. हादसे की सूचना पर मौके पर रामगढ़ पुलिस पहुंची. इसके बाद वो स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में बुरी तरह से दबे चालक और खलासी को निकालने का प्रयास करने लगे. करीब 1 घंटे के बाद एनएचआई की रेस्क्यू टीम पहुंची. लेकिन उनके पास किसी तरह के उपकरण नहीं थे. लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय लोग और पुलिस द्वारा बुलाई गयी क्रेन से ट्रेलर के केबिन में दबे चालक और खलासी को गंभीर अवस्था में निकाला गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. चालक और खलासी की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स भेज दिया गया है.
चुटुपालु घाटी का रोड रामगढ़ जिला का और रांची पटना मुख्य मार्ग एनएच 33 है. रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटुपालु घाटी में लगातार दुर्घटना हो रही है. इसे रोकने के लिए एनएचआई की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. जिसके कारण अब तक सैकड़ों लोगों की जान इस घाटी में जा चुकी है.