ETV Bharat / state

रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग पर एक ट्रक ने मारी टक्कर-दूसरे ने रौंदा, घर वालों ने खो दिया 'धीरज' - कोठार जेल मोड़ रामगढ़

रामगढ़ बोकारो मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. हादसे के वक्त युवक एनएच-23 से अपने घर लौट रहा था. इसकी जानकारी पर घर वालों ने धीरज खो दिया और एनएच-23 पर जाम लगा दिया.

road accident in ramgarh Angry over death of youth in accident on Ramgarh Bokaro main road people blocked NH 23
रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग पर एक ट्रक ने मारी टक्कर-दूसरे ने रौंदा, घर वालों ने खो दिया 'धीरज'
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 8:29 AM IST

रामगढ़: रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोठार जेल मोड़ के पास रामगढ़ बोकारो एनएच-23 मुख्य मार्ग के पास एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया. इस सड़क दुर्घटना में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इससे आसपास के लोग आक्रोशित हो गए. स्थनीय लोगों ने घटना के विरोध में सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया.

ये भी पढ़ें-Road Accident In Dhanbad: सड़क हादसा में पति पत्नी की मौत, लोगों ने गोविंदपुर साहिबगंज हाइवे किया जाम

जानकारी के अनुसार छत्तरमाण्डू के रहने वाले धीरज तिवारी रामगढ़ से घर लौट रहे थे. इसी दौरान ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया. इस धक्के से बाइक चला रहे धीरज अपना संतुलन खो बैठे और सड़क पर जा गिरे. इधर तेजी से ठीक पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने उसे कुचल दिया. हादसे के बाद दोनों ही ट्रकों के चालक वाहन के साथ फरार होने में सफल रहे. इधर घटना की जानकारी पर यवक के घर वाले और स्थनीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए.

यहां एनएच-23 पर गांव के महिला-पुरुषों ने हादसे के विरोध में जाम लगा दिया. दुर्घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल पर पहुंची रामगढ़ पुलिस की पीसीआर टीम ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सुनी बल्कि पीसीआर और सड़क पर खड़े ट्रकों पर ही हमला बोल दिया. एक दो वाहनों के शीशे भी तोड़ डाले. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने रामगढ़ एसडीपीओ , रामगढ़ अंचल अधिकारी और रामगढ़ थाना प्रभारी के साथ पुलिस बल घटनास्थल पर भेजा.

यहां अधिकारियों ने ग्रामीणों को काफी समझाया बुझाया और मुआवजे की घोषणा की और अंचल अधिकारी ने दाह संस्कार के लिए राशि मृतक के घरवालों को दिया. साथ ही सड़क दुर्घटना में जो सहायता राशि मिलती है उसे भी दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला और शव को पुलिस अपने कब्जे में ले सकी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. घटना के बाद दुर्घटनास्थल पर पहुंची महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल था. धीरज अपने घर में इकलौता कमाने वाले शख्स थे.

रामगढ़: रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोठार जेल मोड़ के पास रामगढ़ बोकारो एनएच-23 मुख्य मार्ग के पास एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया. इस सड़क दुर्घटना में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इससे आसपास के लोग आक्रोशित हो गए. स्थनीय लोगों ने घटना के विरोध में सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया.

ये भी पढ़ें-Road Accident In Dhanbad: सड़क हादसा में पति पत्नी की मौत, लोगों ने गोविंदपुर साहिबगंज हाइवे किया जाम

जानकारी के अनुसार छत्तरमाण्डू के रहने वाले धीरज तिवारी रामगढ़ से घर लौट रहे थे. इसी दौरान ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया. इस धक्के से बाइक चला रहे धीरज अपना संतुलन खो बैठे और सड़क पर जा गिरे. इधर तेजी से ठीक पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने उसे कुचल दिया. हादसे के बाद दोनों ही ट्रकों के चालक वाहन के साथ फरार होने में सफल रहे. इधर घटना की जानकारी पर यवक के घर वाले और स्थनीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए.

यहां एनएच-23 पर गांव के महिला-पुरुषों ने हादसे के विरोध में जाम लगा दिया. दुर्घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल पर पहुंची रामगढ़ पुलिस की पीसीआर टीम ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सुनी बल्कि पीसीआर और सड़क पर खड़े ट्रकों पर ही हमला बोल दिया. एक दो वाहनों के शीशे भी तोड़ डाले. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने रामगढ़ एसडीपीओ , रामगढ़ अंचल अधिकारी और रामगढ़ थाना प्रभारी के साथ पुलिस बल घटनास्थल पर भेजा.

यहां अधिकारियों ने ग्रामीणों को काफी समझाया बुझाया और मुआवजे की घोषणा की और अंचल अधिकारी ने दाह संस्कार के लिए राशि मृतक के घरवालों को दिया. साथ ही सड़क दुर्घटना में जो सहायता राशि मिलती है उसे भी दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला और शव को पुलिस अपने कब्जे में ले सकी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. घटना के बाद दुर्घटनास्थल पर पहुंची महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल था. धीरज अपने घर में इकलौता कमाने वाले शख्स थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.